नई दिल्ली। Ranji Trophy में 14 नवंबर का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ है। बैटर्स ने इस दिन धूम मचा दी और रिकॉर्ड बुक ही बदलकर रख दी। गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच में जहां रणजी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बनी। वहीं एक ही दिन में तीन-तीन बल्लेबाजों ने तिहरे शतक ठोक दिए। दो तिहरे शतक गोवा और अरुणाचल प्रदेश मैच में लगे। वहीं एक राजस्थान और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मैच में बना।
Record Partnership 🔥
Goa batters Kashyap Bakle (300*) & Snehal Kauthankar (314*) set the #RanjiTrophy partnership record with an unbeaten 606-run stand for the 3rd wicket against Arunachal Pradesh 🙌🙌
Watch 📹 the highlights of this epic stand 🔽@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cm4AT9ufv1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 14, 2024
Ranji Trophy की सबसे बड़ी साझेदारी, 606 रन जोड़े
गोवा के बल्लेबाज कश्यप बेकले (नाबाद 300 रन) और स्नेहल कौथानकर (314 रन) ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है। दोनों ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जारी मैच में तीसरे विकेट के लिए 606 रन जोड़े। इस जोड़ी ने Ranji Trophy का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जो महाराष्ट्र के स्वप्निल सुगाले और अंकित बवाने ने 2016-17 के सीजन में बनाया था। इस ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर गोवा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी 727/2 के स्कोर पर घोषित की। बेकले ने नाबाद 300 रन बनाए, जबकि कौथानकर ने नाबाद 314 रन बनाए। अरुणाचल की ओर से जय भवसार और निया को एक-एक विकेट मिले।
TRIPLE CENTURY BY MAHIPAL LOMROR.
– A triple hundred in just 357 balls with 25 fours and 13 sixes in the Ranji trophy. 👌 pic.twitter.com/V4WlkaI71i
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2024
उत्तराखंड के खिलाफ चमके लोमरोर, ठोका तिहरा शतक
वहीं, राजस्थान और उत्तराखंड के बीच चल रहे Ranji Trophy एलीट ग्रुप के एक दूसरे मुकाबले में भी रनों का पहाड़ खड़ा हुआ। राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने नाबाद तिहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने 83.33 के स्ट्राइक रेट से 300 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान महिपाल ने 25 चौके और 13 छक्के लगाए। उनके अलावा कार्तिक शर्मा ने भी चौकों और छह छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे महिपाल ने दमदार प्रदर्शन किया। ह उनके फर्स्ट क्लास करियर का उच्चतम स्कोर है। इससे पहले इस प्रारूप में उन्होंने 133 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मैच से पहले लोमरोर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात शतक और 16 अर्धशतक दर्ज थे। इसके अलावा उनके नाम 3000 से ज्यादा रन थे।
Mo. Shami की वापसी नहीं रही दमदार, विकेट को तरस गया धांसू गेंदबाज
राजस्थान ने 660 रनों पर घोषित की पहली पारी
महिपाल लोमरोर के शानदार तिहरे शतक की बदौलत राजस्थान ने पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित की। जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 109 रन बना लिए थे। उत्तराखंड के कप्तान रविकुमार समर्थ और स्वप्निल सिंह क्रमशः 50 और 17 रन बनाकर खेल रहे थे। मेजबान टीम अब भी राजस्थान से 551 रन से पीछे है। राजस्थान ने लोमरोर के तिहरा शतक पूरा करने के तुरंत बाद पारी घोषित कर दी।