Home Cricket R Ashwin ने बनाया ये रिकॉर्ड 

R Ashwin ने बनाया ये रिकॉर्ड 

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने रविवार को सरे के लिए अपना पहला काउंटी चैंपियनशिप मैच खेला। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया। सरे काउंटी मैच में ओवल के मैदान पर समरसेट के खिलाफ आर अश्विन को अवसर मिला, क्योंकि न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जैमीसन को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद  उनके स्थान पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था।

Indw vs EngwT20 Series : भारत ने की सीरीज बराबर, शेफाली ने खेली तूफानी पारी

R Ashwin ने बनाया ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने वाले R Ashwin को समरसेट के खिलाफ गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करने का अवसर मिला। आर अश्विन ने पहला ओवर फेंका और इसी के साथ उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। अगस्त 2010 के बाद से R Ashwin 11 वर्षों में काउंटी चैम्पियनशिप मैच में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए।

Tokyo Olympics के लिए IOC की नियमावली जारी

R Ashwin का यह पहला काउंटी मैच

अपने पहले ओवर में R Ashwin ने समरसेट के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और स्टीव डेविस को गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। 40वें ओवर में अश्विन भी मैच में एक विकेट चटकने में सफल रहे। उन्होंने टॉम लैमोन्बी को 42 रन पर क्लीन बोल्ड किया। सरे के लिए अश्विन का यह पहला काउंटी मैच है। वह इससे पहले नॉटिंघमशायर और वोस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं। सरे के लिए यह उनकी एकमात्र उपस्थिति होगी, क्योंकि मैच के बाद वह इंग्लैंड टेस्ट के लिए आगामी अभ्यास सत्र के लिए इंग्लैंड के बाकी शिविर में शामिल होंगे।

Novak Djokovic ने जीता Wimbledon 2021, फेडरर-नडाल का रिकॉर्ड बराबर

टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से 

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज का एक मुकाबला लंदन के इस मैदान पर भी होना है, जो कि सीरीज का चौथा मैच होगा। ऐसे में R Ashwin को इस मैदान पर खेलने से अनुभव मिलेगा, जो भारतीय टीम के काम आएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version