Home Cricket PSL 2022: मुल्तान सुल्तान्स ने डेविड विली के दम पर लगाई जीत...

PSL 2022: मुल्तान सुल्तान्स ने डेविड विली के दम पर लगाई जीत की ‘हैट्रिक’

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सातवें सीजन में सोमवार को सातवां मैच मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स ( Multan Sultans vs Quetta Gladiators) के बीच खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अंतिम ओवर में 6 रन से शिकस्त लीग में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच,  बेंगलुरु बुल्‍स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती

PSL में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी मुल्तान सुल्तांस

इस जीत के साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस PSL में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने इस सीजन में पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की है। वहीं, सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Ind vs WI T20 Series : दर्शकों की मौजूदगी में होगा मैच, बंगाल सरकार ने दी मंजूरी

डेविड विली के दम पर जीता मुल्तान सुल्तांस  

PSLमें मुल्तान सुल्तांस की लगातार तीसरी जीत में तेज गेंदबाज डेविड विली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्वेटा को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे, जबकि उसके 2 बाकी थे। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने इस ओवर में 5 गेंदों पर ही क्वेटा को ऑलआउट कर दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।  उन्होंने अपने इस ओवर में  सिर्फ 1 रन दिया। इसीलिए इस जीत के हीरो डेविड विली रहे।

ITTF Rankings: Manika Batra एकल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में पहली बार टॉप 50 में पहुंची

शान मसूद ने बनाए 88 रन 

मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 58 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। हीं, टिम डेविड ने 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। इस लक्ष्य के लजवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम एक गेंद शेष रहते 168 रन ही बना सकी और मुल्तान सुल्तांस इस मैच में जीत दर्ज की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version