PCB: पाक टीम के होटल में भीषण आग, बाल-बाल बचे खिलाड़ी; चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी खतरे में

1046
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: एक तरफ पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का डर सता रहा है क्योंकि भारत सरहद पार जाने से इनकार कर चुका है। इस बीच सोमवार को एक होटल में आग लगने की खबर सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ी ठहरी हुई थीं। इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कराची में चल रही नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के मैचों की संख्या को कम करने का फैसला लेना पड़ा है। अच्छी खबर यह है कि टीम के किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने यहां सुरक्षा और बेहतरीन व्यवस्थाओं के दावे कर रहा था। लेकिन टीम होटल में आग लगने के बाद उसकी सारी पोल पट्टी खुल गई है।

होटल में मौजूद थे पांच क्रिकेटर

रिपोर्ट्स अनुसार जो भी पांच क्रिकेटर होटल में मौजूद थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें जल्द से जल्द हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में भेजा गया। PCB की ओर से बताया गया कि खिलाडिय़ों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को छोटा किया जा रहा है। अब टूर्नामेंट के विजेता का पता लगाने के लिए पीसीबी ने इन्विंसिबल्स और स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबले का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट में चार-चार मैच खेलने के बाद ये दो टीमें अभी टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं। फाइनल मुकाबला कब और कहां होगा, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है।

AUS vs PAK : टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सफाया, आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर पड़ सकता है असर

नेशनल वीमेंस चैंपियनशिप के दौरान होटल में लगी आग का असर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ सकता है। बता दें कि भारत ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था। ऐसे में होटल में आग लगने की खबर PCB की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकती है। भारत और पाकिस्तान के इस टकराव का क्या हल निकलेगा, इसपर अभी कुछ साफ नहीं है। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आईसीसी इसी सप्ताह के अंत तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान करने वाला है।

Share this…