Home Cricket दूसरा टेस्ट जीत, Pakistan ने साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज

दूसरा टेस्ट जीत, Pakistan ने साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज

0
Pakistan wins 2nd Test and series against South Africa latest sports news in hindi.jpg

Pakistan के लिए हसन अली और शाहीन अफरीदी की तूफानी गेंदबाजी

रावलपिंडी। रावलपिंडी अंतरराष्टी्य क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को दूसरे टेस्ट में Pakistan ने शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को 95 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान ने 2-0 से जीत ली। दूसरे टेस्ट मैच के हीरो पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी रहे। इनकी तूफानी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम नहीं टिक सकी। हसन अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हसन अली ने चटकाए 5 विकेट

PAK vs SA के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक समय अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी था। लेकिन तभी पाकिस्तानी गेंदबाजी हसन अली ने तूफानी गेंदबाजी की, जिसके आगे अफ्रीकी टीम नहीं टिक सकी। दूसरी पारी में भी अली ने 5 विकट चटके। अली पहली पारी में भी पांच विकेट ले चुके थे।

Rishabh Pant को ICC Player of the Month Award

95 रन से हारी अफ्रीका

Pakistan टीम ने साउथ अफ्रीका को 370 रन का टारगेट दिया था, लेकिन अफ्रीका की पूरी टीम 274 रन पर ढ़ेर हो गई। मैच के पांचवें दिन एक समय अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट पर 241 बना लिए थे। लेकिन इसके बाद मात्र 33 रन में ही अफ्रीका ने 7 विकेट खो दिए। आखिरी दिन अफ्रीका ने एक विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन रेसी वेन डेर और फाफ डुप्लेसिस जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद एडिन मार्करम और तेंबा बावुमा ने मिलकर स्कोर को 241 रन के स्कोर तक पहुंचाया। अली ने 108 रन पर मार्करम का विकेट लेकर पवेलियन पहुंचा दिया। वहीं अफरीदी ने 61 रन पर बावुमा को विकेट के पीछे कैच करवाकर आउट कर दिया।

India vs England 1st Test Live: भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 381 रनों का लक्ष्य

Pakistan ने दूसरी पारी में बनाए 298 रन 

PAK और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच में Pakistan ने पहली पारी में 272 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम पहली पारी में 201 रन ही बना सकी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version