Home Cricket ICC World Cup 2023 के मैच भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा पाकिस्तान!

ICC World Cup 2023 के मैच भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा पाकिस्तान!

0
Pakistan will play ICC World Cup 2023 matches in Australia inspite India!

इस्लामाबाद। ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बार फिर तलवारें खिंचती दिख रही हैं। इस बार मामला एशिया कप को लेकर है। गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान किया। इसके बाद पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पीएसएल का भी शेड्यूल का ऐलान कर देना चाहिए था। हालांकि इसके बाद नजम सेठी ने बीसीसीआई को भी बड़ी धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत एशिया कप तटस्थ जगह खेलेगा तो भी वो वर्ल्ड कप के मुकाबले किसी तटस्थ जगह पर ही खेलेंगे।

पीसीबी ने दी पाकिस्तान के विश्वकप नहीं खेलने की धमकी

नजम सेठी ने कहा, ‘तटस्थ जगह क्या होती है? हम अपना टूर्नामेंट किसी तटस्थ देश में क्यों खेलेंगे। अगर ऐसा है तो ICC World Cup 2023 के मैच भी भारत-पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में खेलें।’ नजम सेठी ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तानी सरकार इजाजत देगी तो ही वो भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे. अगर जवाब ना में होगा तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी।

Aus vs SA: बारिश ने बिगाड़ा खेल, तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं, ख्वाजा का इंतजार बरकरार

पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन मुश्किल?

दरअसल, नजम सेठी ने कहा, ‘साल 2016 में भी हमारे सामने सुरक्षा के मामले थे लेकिन इसके बावजूद हम टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत गए थे। हमने अपना मैच कोलकाता शिफ्ट करने की भी बात कही थी।’ ICC World Cup 2023 खेलने पर सेठी ने पाक की ओर से कड़ा रुख अपना लिया है। बता दें एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफतौर पर कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। जय शाह ने इशारा किया था कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं बल्कि तटस्थ जगह होगा।

IPL 2023 में खेलेंगे कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत

पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा की राह पर नजम सेठी

बता दें तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई के रुख का विरोध किया था और यहां तक कि भारत में होने वाले ICC World Cup 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। राजा का तर्क था कि पाकिस्तान को मेजबानी का अधिकार देने का निर्णय एसीसी के निदेशक मंडल द्वारा लिया गया था। और, शाह टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने के बारे में फैसला नहीं कर सकते।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version