PAK vs SA: आसान मुकाबले में गिरते-पड़ते जीता पाकिस्तान, द. अफ्रीका को आखिरी ओवर में दो विकेट से हराया

285
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला इस सीरीज का फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान की टीम को जैसे-तैसे जीत मिली।

पाकिस्तान को सिर्फ 2 विकेट से इस मुकाबले में जीत नसीब हुई, जबकि मैच 50वें ओवर की चौथी गेंद पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप हुए। हालांकि, टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार ये पाकिस्तान की पांचवीं जीत है।

द. अफ्रीका ने दिया था 263 रनों का लक्ष्य

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला टीम पर भारी पड़ता नजर आ रहा था, क्योंकि साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 98 के स्कोर पर गिरा था। दूसरा विकेट 141 रनों के स्कोर पर गिरा था। हालांकि, इसके बाद अच्छी और कसी हुई गेंदबाजी पाकिस्तान ने की और 263 रनों पर पूरी टीम को समेट दिया। अन्यथा स्कोर 300 के आसपास हो सकता था, क्योंकि दोनों ओपनर अर्धशतक जडऩे में सफल हुए थे।

PAK vs AFG: राशिद खान की तूफानी पारी बेकार, हारिस रऊफ के ‘चौके’ से जीता पाकिस्तान

क्विंटन डिकॉक 63 और लुआन ड्रेप्रिटोरियस 57 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, 42 रनों की पारी मैथ्यू ब्रीट्जके ने खेली। 41 रन कोर्बिन बोस ने भी बनाए। PAK vs SA इस मैच् में पाकिस्तान के लिए 3-3 विकेट नसीम शाह और अबरार अहमद ने झटके, जबकि 2 विकेट सैम अयूब को मिले। एक-एक सफलता कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को मिली।

ICC ने लगाया हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन, सूर्यकुमार की 30 फीसदी फीस कटी

पाकिस्तान के लिए आगा और रिजवान के अर्धशतक, बाबर फेल

पाकिस्तान की टीम 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी मिली, क्योंकि पहला विकेट 87 पर गिरा था। दूसरा विकेट 102 पर और तीसरा विकेट 105 पर गिरा था। इससे पाकिस्तान की टीम पर दबाव आ गया था, क्योंकि बाबर आजम 12 गेंदों में 7 रन ही बना सके थे।

PAK vs SA इस मैच में पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने 71 गेंदों में 62 रन बनाए। पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। 45 रन फखर जमां के बल्ले से निकले और 39 रन सैम अयूब ने बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, डोनावैन फरेरा और कोर्बिन बोस ने 2-2 विकेट निकाले। पाकिस्तान ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल किया। उस समय क्रीज पर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह थे। दोनों ने बाई के रूप में आखिरी रन दौड़ा और टीम को जैसे-तैसे जीत दिलाई।

Share this…