PAK vs SA पहला वनडे आज, पाकिस्तान आजमाएगा पूरी ताकत ; युवाओं के भरोसे द. अफ्रीका

306
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे से इकबाल स्टेडियम, इस्लामाबाद में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 16 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 8 मैच रन चेज़ और 8 मैच रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते।

यहां वनडे में पहली इनिंग का औसत स्कोर 228 रन रहा है। इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ओडीआई मुकाबला साल 2025 में ही फरवरी के महीने में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने कराची के मैदान पर 49 ओवर में 353 रनों का लक्ष्य हासिल करके साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से धूल चटाई थी। आंकड़ों के लिहाज से ओडीआई में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है लेकिन घरेलू मैदान पर पाकिस्तान कमाल कर सकता है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोचक साबि होगा।

साउथ अफ्रीका ने टीम में युवाओं को दी तरजीह

साउथ अफ्रीका टीम ने इस दौरे पर युवा खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी है। इस श्रृंखला में भी मैथ्यू ब्रीट्जके टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बल्लेबाजी यूनिट में उनका साथ देने के लिए क्विंटन डी कॉक, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी जैसे बल्लेबाज है।

PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

गेंदबाजी यूनिट में लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन टीम का जिम्मा संभालेंगे। पाकिस्तान टीम ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है और शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है। पाकिस्तान टीम PAK vs SA इस मैच में मजबूत नजर आ रही है और इस पहले मैच में बाजी मार सकती है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस श्रृंखला में रन बनाने होंगे।

UAE vs USA: यूएसए की सबसे बड़ी जीत, यूएई को 243 रनों से हराया; बने कई रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर सकते हैं बाबर

बाबर ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 326 मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 367 पारियों में 14959 रन बनाए हैं। अगर वह PAK vs SA पहले वनडे मैच में 41 रन बना लेते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 15000 रन पूरे हो जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ 4 ही प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन बना पाए हैं। इस लिस्ट में इजमाम उल हक, यूनिस खान,मोहम्मद यूसुफ और जावेदा मियांदाद का नाम शामिल है। अगले मैच में 41 रन बनाते ही इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले बाबर पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

ICC Women’s WC: भारत की जीत से जश्न का माहौल, रातभर बधाई देने की होड़; सचिन-विराट से लेकर ये दिग्गज शामिल

PAK vs SA पहले ओडीआई के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हसन नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीत्जके (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर।

Share this…