NZ vs SA: न्यूजीलैंड के 511 रनों के जवाब में द.अफ्रीका स्टंप्स तक 80/4

0
88
NZ vs SA 1st test day2, new zealand scored 511 runs in 1st innings, south Africa 80/4 at stumps, behind 431 runs
Advertisement

क्वींसलैंड। NZ vs SA: रचिन रविंद्र की 240 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 511 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 80 रन तक चार विकेट गंवा दिए जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ गयी। टीम पहली में अब भी 431 रन से पीछे है। काइल जैमीसन ने 10वें ओवर में तीन गेंद के अंदर दो विकेट लिये जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया। डेविड बेडिंघम और जुबेर हमजा ने चौथे विकेट के लिए 44 रन जोड़े लेकिन हमजा दिन का खेल खत्म होने से पहले मिशेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गये। स्टंप्स के समय बेडिंघम 29 रन बनाकर नाबाद थे।

रचिन रविंद्र के नाम रहा दूसरा दिन

NZ vs SA मैच का दूसरा दिन रविंद्र के नाम रहा जिन्हें किशोरावस्था से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। इस 24 साल के बल्लेबाज ने चौथे टेस्ट की सातवीं पारी में दोहरा शतक जडक़र इसे सही साबित किया। न्यूजीलैंड ने पहले दिन दो विकेट पर 258 रन बनाये थे जिसमें 219 रन केन विलियमसन और रविंद्र की दूसरे विकेट की अटूट साझेदारी में बनी थी। सोमवार को हालांकि यह साझेदारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ी और विलियमसन 118 रन बनाकर आउट हुए। रुआन डी स्वार्ड्ट ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को आउट कर 232 रन की साझेदारी को तोड़ा। रविंद्र ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 340 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह मैथ्यू सिंक्लेयर के बाद दोहरा शतक जडऩे वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज है।

IND vs ENG: भारत ने कब्जाया दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रनों से दी मात, बजबॉल की निकली हवा

अफ्रीकी कप्तान नील ब्रांड ने झटके 6 विकेट

रविंद्र ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड की गेंद पर आउट होने से पहले  366 गेंद की पारी में 26 चौके और तीन छक्के लगाये। अपना पहला टेस्ट खेल रहे ब्रांड बायें हाथ के कामचलाऊ स्पिनर है। उन्होंने 119 रन देकर कर छह विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका इस NZ vs SA मैच में चार मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है ऐसे में ब्रांड को 26 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी। उन्होंने रविंद्र के अलावा डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी और टिम साउदी के विकेट चटकाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here