सांसद और क्रिकेटर Gautam Gambir को जान से मारने की मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

0
381
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambir) को आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है,  गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup: आज से खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Gautam Gambir को धमकी वाला ई-मेल मिला

बता दें कि Gautam Gambir को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है।  इस मेल के बाद दिल्ली पुलिस ने एतिहात के तौर पर गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि धमकी भरा मेल ‘ISIS कश्मीर’ से मिला है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। चौहान ने बताया कि गंभीर ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup: आज से खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Gautam Gambir साल 2019 में पूर्वी दिल्ली से बने थे सांसद 

गौरतलब है कि Gautam Gambir साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे। गंभीर हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है।  गंभीर 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे हैं।

IND vs NZ Test Series: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी सीरीज से बाहर

Gautam Gambir ने आतंकवाद के खिलाफ दिया था बयान

Gautam Gambir  विपक्ष के नेताओं पर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को घेरा था। गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहने पर कहा कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और सिद्धू की ओर से एक आतंकवादी देश के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना शर्मनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here