Mo. Rizwan ने थाम लिया इस टीम का दामन, PCB से ठुकराए जाने के बाद बड़ा फैसला

607
Mo. Rizwan Joins St Kitts & Nevis Patriots, Replaces Fazalhaq Farooqi for CPL, latest sports update
Advertisement

जमैका। Mo. Rizwan: मोहम्मद रिजवान को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा तब हुआ है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें कि वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2018 यानी जब से मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए एशिया कप में खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक ये पहली बार है जब वो एशिया कप में नहीं पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद मोहम्मद रिजवान अब पहली बार सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे, जहां उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ करार किया है। रिजवान पहली बार इस लीग में खेलते हुए दिखेंगे।

Vinod Kambli की तबियत नासाज, भाई बोले-प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए

रिजवान को फजलहक फारूखी की जगह टीम में किया गया शामिल

 

Mo. Shami का दिखेगा जलवा, आज करेंगे मैदान में वापसी; विकेट चटखाने को बेताब

सीपीएल 2025 में Mo. Rizwan को फजलहक फारूखी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूखी एशिया कप और पाकिस्तान-यूएई के साथ खेले जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए अब अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में उन्होंने इस लीग से बाहर होने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रिजवान 21 अगस्त को बारबडोस रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ जुड़ पाएंगे या नहीं।

Asia Cup: सलेक्टर्स का ‘मास्टर स्ट्रोक या फिर बड़ा प्रयोग’, भारतीय स्कवॉड में सात लेफ्ट हैंडर्स और तीन ऑलराउंडर

कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस सीजन खेल रहे हैं सीपीएल

आपको बता दें कि Mo. Rizwan से पहले उसामा मीर ने सीपीएल 2025 में  एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के साथ करार किया था। पैट्रियट्स की टीम में पहले से ही दो पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं। उनके पास टीम में तेज गेंदबाज नसीम शाह और अब्बास अफरीदी हैं। इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और सलमान इरशाद भी इस साल सीपीएल में खेल रहे हैं। पैट्रियट्स की टीम लीग की सफल टीमों में से एक है। उन्होंने 2017 और 2021 में सीपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को घुटने पर ले आए दो अफ्रीकी जांबाज, बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड

रिजवान के सामने हालात बदलने का चैलेंज

सीपीएल 2025 में 4 मैच खेल चुकी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को अभी ग्रुप स्टेज पर 6 मैच और खेलने हैं। इसमें से 22 अगस्त को होने वाला मैच छोड़ भी दें तो अगले 5 मैचों में Mo. Rizwan के खेलने की संभावना है। इसका मतलब है कि उनके पास पूरा मौका रहेगा सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को उन 5 मुकाबलों में जिताते हुए क्वालिफायर और फिर फाइनल तक ले जाने और उसे जिताने का। मोहम्मद रिजवान अगर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए ये कारनामा करते हैं तो फिर इससे ना सिर्फ वो अपनी काबिलियत को साबित कर सकते हैं बल्कि ऐसा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब भी दे सकते हैं।

Share this…