मुंबई। Asia Cup: यहां बीते चार दिन से लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। बाहर मौसम खराब था, लेकिन चर्चगेट स्थित बीसीसीआई हेड क्वार्टर के भीतर 19 अगस्त को माहौल पूरी तरह अलग था। दोपहर का वक्त था, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक नई सुबह जैसा था। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, शुभमन गिल उपकप्तान बना दिए गए। जानकार इस फैसले को शुभमन की ऑल फॉर्मेट कैप्टेंसी की ताजपोशी का इशारा समझ रहे हैं। श्रेयस अय्यर का न होना हर किसी को अखर रहा है।
Suryakumar Yadav and India are already eyeing their #T20WorldCup 2026 defence, with Asia Cup 2025 as the launchpad 🚀 https://t.co/Vh5gGaiOs4
— ICC (@ICC) August 19, 2025
यूएई के लिहाज से काफी मजबूत दिख रही है टीम
हालांकि जब 9 सितंबर से शुरू हो रहे Asia Cup के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड पर नजर डालेंगे तो टीम बेहद मजबूत नजर आएगी। सिलेक्टर्स ने छह-छह लेफ्ट हैंडर्स के साथ-साथ तीन धाकड़ ऑलराउंडर्स को जगह दी है। यूएई की धीमी पिच को देखते हुए तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स भी टीम का हिस्सा है। विरोधी समझ नहीं पा रहे कि क्या ये कोई शतरंज की बिसात है या फिर मास्टर स्ट्रोक! हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं।
Asia Cup: टीम में तो मिल गई जगह, लेकिन बैंच पर ही बैठे रह जाएंगे ये प्लेयर्स!
अपनी धीमी गति के लिए बदनाम है यहां की पिच
यूएई की पिच अपनी धीमी गति के लिए बदनाम है। स्पिनर्स को यहां भरपूर टर्न मिलता है। रन बनाना आसान नहीं होता और बल्लेबाज फंसते हैं। ऐसे में Asia Cup में लेफ्ट हैंडर्स किसी भी टीम के गुप्त हथियार साबित हो सकते हैं। क्योंकि स्पिनर्स की लाइन बिगाडऩा उन्हें बखूबी आता है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी करते हैं।
RCA : जोधपुर के गौरव ने झटके 6 विकेट, हर्ष की बारां के खिलाफ 130 रनों की धमाकेदार पारी
Asia Cup के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.