Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रुक्मणी बिरला और सेंट जेवियर की शानदार जीत, फलक भौकाल का हरफनमौला प्रदर्शन

186
Kanni Thahryamal Trophy 2025, Rukmani Birla and St. Xavier's School brilliant victory, Latest Sports update
फलक भौकाल
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वी कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रुक्मणी बिरला स्कूल ने द कैस्टल कान्वेंट स्कूल को 3 विकेट से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले में सेंट जेवियर स्कूल ने यूनिवर्स स्कूल को 29 रनों से शिकस्त दी।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट एन्स्लम की जीत में कुशाग्र का पंजा, नीरजा मोदी भी जीती

रुक्मणी बिरला के लिए समक्ष जैन की धमाकेदार पारी

Kanni Thahryamal Trophy 2025, Rukmani Birla and St. Xavier School brilliant victory, Latest Sports update
समक्ष जैन

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द कैस्टल कान्वेंट स्कूल की टीम 19.1 ओवरों में 113 रनों का स्कोर खड़ा किया। कैस्टल कान्वेंट के लिए रोहन कुमार ने 19 गेंदों में 21 एवं दीपेश ने 24 गेंदों पर 21 रन बनाए। रुक्मणी बिरला स्कूल के आराध्य भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी की। आराध्य ने 2.1 ओवर्स में 8 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि आंजनेय और महीप ने 2-2 विकेट झटके।

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुक्मणी बिरला स्कूल के लिए समक्ष जैन ने शानदार पारी खेली। समक्ष ने 41 गेंदों पर 46 रन बनाए। इस पारी के लिए उन्हें ’मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। रुक्मणी बिरला स्कूल ने विजयी लक्ष्य 19.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान स्कूल अजमेर की जीत में मिरान और प्रभव का धमाका

जेवियर की जीत में चमके फलक भौकाल

Kanni Thahryamal Trophy 2025 के दूसरे मैच में सेंट जेवियर स्कूल ने यूनिवर्स स्कूल को 29 रनों से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट जेवियर ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम के लिए फलक भौकाल ने 52 गेंदों पर 75रन की पारी खेली। यूनिवर्स स्कूल के लिए प्रतीक, पर्व और नमन ने 2-2 विकेट हांसिल किए।

IPL 2025: पंजाब की जीत ने बदल दी अंकतालिका, प्लेऑफ के लिए फंसेगा रन रेट का पेंच

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिवर्स स्कूल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। यूनिवर्स स्कूल के आरव कुमार ने 46 गेंदों में 64 रन बनाए, लेकिन ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। सेंट जेवियर स्कूल के फलक ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 एवं हिमांक ने 2 विकिट लिए।

Share this…