जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : जयपुर। संस्कार स्कूल की मेजबानी में चल रही 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025) में आज दो मुकाबले खेले गए। सेंट एन्स्लम पिंक सिटी स्कूल ने यूनिवर्स पब्लिक स्कूल को 10 विकेट से हराया, वहीं नीरजा मोदी स्कूल ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल को 7 विकेट से पराजित किया।
Novak Djokovic का बड़ा फैसला, Italian Open से वापस लिया नाम
कुशाग्र की घातक गेंदबाजी, मनन-नकुल की तूफानी बल्लेबाज़ी
पहले मैच में यूनिवर्स पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम केवल 93 रनों पर 16.4 ओवर में ढेर हो गई। यूनिवर्स की ओर से एकमात्र उल्लेखनीय पारी प्रतीक चौधरी ने खेली, जिन्होंने 24 गेंदों में 42 रन बनाए। सेंट एन्स्लम की गेंदबाजी आक्रमण की कमान कुशाग्र ने संभाली और विपक्षी बल्लेबाजों को पस्त करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके साथ दिव्यांश ने भी 2 विकेट झटके।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान स्कूल अजमेर की जीत में मिरान और प्रभव का धमाका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट एन्स्लम की टीम ने बिना कोई दबाव लिए मात्र 11.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मनन सचदेवा ने 42 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जबकि नकुल ने 30 गेंदों में नाबाद 33 रन जोड़कर टीम को आसान जीत दिलाई।
Sunil Narine ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल को भी छोड़ा पीछे
आकर्ष -हर्ष ने दिलाई नीरजा मोदी को जीत
Kanni Thahryamal Trophy 2025 में आज के दूसरे मुकाबले में ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन यह रणनीति भी कामयाब नहीं रही। पूरी टीम 18.3 ओवर में 100 रन ही बना सकी। ब्राइट फ्यूचर के आदित्य ने 30 गेंदों में 37 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। नीरजा मोदी स्कूल की ओर से आकर्ष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान रेयांश ने 2.3 ओवर में मात्र 1 रन देकर 3 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आकर्ष को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीरजा मोदी की टीम ने हर्ष परवानी के 42 गेंदों में बनाए गए शानदार 60 रनों की मदद से 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। ब्राइट फ्यूचर स्कूल के डी.पी. ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन वह मैच का रुख नहीं बदल सके।