IPL 2021: फिन एलेन ने 29 गेंदों में ठोके 71 रन
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPLके 41वें सीजन में अपने खिलाड़ियों की परफोरमेंस को लेकर हर फ्रैंचाइजी चिंतित रहती है। हर फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों के अच्छी फॉर्म के लिए काफी मेहनत करती है। वहीं IPLके 41वें सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू (RCB)के लिए एक अच्छी खबर है। RCBटीम के बल्लेबाज फिन एलेन शानदार फॉर्म में है। फिन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में धमाकेदार पारी खेली। फिन एलेन ने मात्र 18 में अर्धशतक जड़ा है। एलेन ने महज 29 गेंदों में 71 रन ठोक डाले। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
IPL पर Corona का साया : KKR के नीतीश राणा Corona संक्रमित
फिन का धमाका
गौरतलब है कि फिन एलेन इस साल IPL2021 में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू के लिए खेलेंगे। IPL से पहले 21 वर्षीय फिन एलेन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 10 गेंदों में 17 रन ठोके थे। जिसमें 2 चौका और एक छक्का शामिल था।
IPL 2021 : CSK को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने IPL में खेलने से किया मना
फिन की पारी से न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 141 रनों को स्कोर
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया। बांग्लादेश ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच बारिश के कारण स्थानीय समय से दो घंटे देरी यानी रात 9 बजे शुरू हुआ। 10 ओवर के मैच में केवल तीन ओवर का पावरप्ले रखा गया। ऐसे में एक गेंदबाज केवल दो ओवर ही कर पाया। फिन के 71 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। फिन मार्टिन गप्टिल के बीच पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 85 रनों की पार्टनरशिप हुई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ढेर हो गई।
World Cup qualifiers में पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को 3-1 से हराया
न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 65 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से सफाया कर दिया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले मैच 66 रन और दूसरा मैच 28 रनों से जीता था।