Home Cricket IPL Points Table 2021: चार मैचों के बाद दिल्ली शीर्ष पर

IPL Points Table 2021: चार मैचों के बाद दिल्ली शीर्ष पर

0

IPL Points Table 2021: चेन्नई सबसे पीछे

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के14वें सीजन में सोमवार तक चार मैच आयोजित किए जा चुके हैं। यानी IPL टूर्नामेंट में भाग ले रही आठों टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी है। सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इस लीग का चौथा मुकाबला खेला गया। पंजाब को इस मैच में चार रनों से विजयश्री मिली। चार मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स(DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स ()PBKS और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)के पास 2-2 अंक है, लेकिन  नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अंतिम पायदान पर है।

PBKS vs RR LIVE: इस खिलाड़ी का शानदार शतक भी नहीं बचा पाया राजस्थान की हार

CSK आठवें नंबर पर

IPL के 14वें सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम दूसरे स्थान पर है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस से उसका मैच है। मैच में यदि कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलती है तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। राजस्थान रॉयल्स को पराजित करने वाली केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं बेंगलुरू चौथे नंबर पर है। मुंबई की टीम पांचवें नंबर पर है।संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सातवें और चेन्नई आठवें नंबर पर है। चेन्नई का नेट रनरेट सबसे खराब है।

PBKS vs RR LIVE: राहुल, हुड्डा की आतिशबाजी से पंजाब ने बनाया रनों का पहाड़

अब तक खेले गए चार मैचों का यह रहा रिजल्ट  

गौरतलब है कि IPL के 14वें सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। जिसमें RCB ने बाजी मारी थी। दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुआ। इस मैच में दिल्ली ने विजयश्री प्राप्त की।  तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच जीता। चौथा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ। जिसमें पंजाब की टीम ने जीत से साथ अपने अभियान का आगाज किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version