नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन (IPL 2021) के तहत आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें अहमदाबाद में आमने-सामने होगी। IPL 2021के इस मुकाबले में PBKS टीम अपने जीत अभियान को लगातार जारी रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। वहीं KKR की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। हालांकि इस आइपीएल टूर्नामेंट का आगाज दोनों ही टीमों ने जीत के साथ किया था, लेकिन उसे लगातार जारी नहीं रख पाई। अब ये दोनों टीमें मैच में जीत दर्ज करने को लेकर भिड़ेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।
IPL 2021: पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव, CSK टॉप पर, RCB तीसरे स्थान पर
तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं लोकेश
पंजाब किंग्स टीम के कप्तान लोकेश लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पांच मैचों में तीन अर्द्धशतकों की मदद से 221 रन बना चुके हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (130) भी अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं क्रिस गेल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 43 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। यह टीम के लिए अच्छी बात है। पंजाब को हालांकि अगर लगातार जीत दर्ज करनी है तो दीपक हुड्डा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
IPL 2021: RCB को बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी हुए IPL से बाहर
अर्शदीप से उम्मीद
आइपीएल के इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए पंजाब के गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवा अर्शदीप सिंह से गेंद से धमाल मचा रहे हैं। वह पांच मैचों में छह विकेट चटका चुके हैं।
KKR vs PBKS: कोलकाता के खिलाफ आज ये होगी पंजाब की रणनीति
नीतीश को चाहिए अच्छा साथ
कोलकाता टीम की यदि अपने हार के क्रम को तोड़ना है तो उसे बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। इसके लिए सलामी जोड़ी को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नीतीश राणा (186) ने दो अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि राहुल त्रिपाठी (127) ने भी अच्छी पारियां खेली हैं। दिनेश कार्तिक का बल्ला भी अब चल रहा है। शेष अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। उनसे भी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। गिल पांच पारियों में सिर्फ 80 रन बना पाए हैं जबकि मोर्गन पांच पारियों में 45 रन जुटा पाए हैं। सुनील नारायण भी अभी कुछ खास नहीं कर पाएं है।
गेंदबाजों का काम ठीक रहा
गेंदबाजी विभाग में आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा का अब तक का प्रदर्शन ठीक ही रहा है। उन्होंने अब तक क्रमश: 7,6 और पांच विकेट ले चुके हैं। कमिंस भी अभी तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोजेस हेनरिकस, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती।