Home Cricket IPL 2021: ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत...

IPL 2021: ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में ही रहेंगे!!

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के 14वें सीजन को 4 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। टीम के लिए बनाए गए बायो बबल में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण BCCI को यह फैसला लेना पड़ा था। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद संदीप वॉरियर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

Wrestling: अमित के पास ओलंपिक टिकट पाने का अंतिम अवसर

अभी अपने घर नहीं लौट सकते न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी संघ के प्रमुख हीथ मिल्स ने कहा है कि केन विलियमसन सहित ब्रिटेन जाने वाले IPL 2021 भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे। न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य टीमों द्वारा इंतजाम किए गए चार्टर्ड विमानों से स्वदेश रवाना हो सकते हैं। मिल्स ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘ब्रिटेन में यात्रा प्रतिबंधों के कारण क्रिकेटर 11 मई तक नहीं जा सकते। उनके लिए भारत में कुछ दिन और इंतजार करना चुनौतीपूर्ण है।’

IPL 2021 में खेलने वाले बटलर सहित इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटे

न्यूजीलैंड की टीम 2 जून से इंग्लैंड में खेलेगी टेस्ट सीरीज 

केन विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन, मिशेल सेंटनर, क्रिस डोनाल्डसन (ट्रेनर), टॉमी सिमसेक (फिजियो), लॉकी फग्र्यूसन, जेम्स नीशाम और फिन एलन अभी भारत में ही हैं। न्यूजीलैंड टीम दो जून से इंग्लैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद साउथैंप्टन में 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा।

Corona का कहर : जापान में लॉकडाउन बढ़ा, Tokyo Olympics हो सकता है रद्द!!

ये खिलाड़ी भी पाए गए थे कोरोना संक्रमित 

कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के अमित मिश्रा को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइक हसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version