नई दिल्ली। IPL 2021 का आठवां मुकाबला शुक्रवार को चैन्नई सुपर किंग्स (CSK ) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चैन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी। गौरतलब है कि इस मैच में शुरुआती स्पैल में ही पंजाब के चार विकेट झटककर उसे बैकफुट पर ला दिया।
Treat for #Thala200😁Podra WHISTLE eh! Clinical display from the Lions! #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/ekHkTQPjTh
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 16, 2021
Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड
धोनी सेना की पहली जीत
बता दें कि IPL 2021 में CSK की यह दो मैचों में पहली जीत है। जबकि पंजाब किंग्स को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर महज 106 रन ही बना पाई थी। चैन्नई सुपर किंग्स ने मोइन अली (46) और फाफ डू प्लेसिस (36*) की मदद से 15.4 ओवरों में चार विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
कोच को हुआ Corona, तीरंदाजी टीम को विश्व कप जाने से रोका
सैमकरन ने चौका मारकर दिलाई जीत
IPL 2021 के इस मैच में चैन्नई के ओपनर ऋतुराज 5 रन बनाकर जल्दी की पवैलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद फाफ और मोइन ने दूसरे विकेट पर 66 रन जोड़कर टीम को जीत की ओर बढ़ाया। मुरुगन अश्विन ने मोइन को अर्द्धशतक से चार रन पहले कैच करा दिया। 15वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सुरेश रैना (08) और अंबाती रायडू को लगातार दो गेंदों पर आउट किया लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। अगले ओवर की चौथी गेंद पर सैम करन ने चौका मारकर जीत दिला दी।
MO show was ON last night👌 #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/dqeITzO9Fs
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 17, 2021
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को राहत, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
पावरप्ले में ही झटके चार विकेट
CSK के गेंदबाजों ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को सही ठहराते हुए पावरप्ले में पंजाब किंग्स के 26 रन पर चार विकेट झटक लिए। इसमें अहम भूमिका चाहर ने निभाई जिन्होंने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी उन्होंने दबाव बनाए रखा और अपने चार ओवर के स्पैल में केवल दो चौके ही लगने दिए।
रविंद्र की शानदार फिल्डिंग
फॉर्म में चल रहे पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (05) शॉर्ट कवर पर खड़े रविंद्र जडेजा के शानदार थ्रो से रन आउट हुए। जडेजा ने इसके बाद पांचवें ओवर में डाइव करते हुए बेहतरीन कैच लपका और क्रिस गेल की 10 रन की पारी खत्म कर दी। निकोलस पूरन दूसरी बार शून्य पर आउट हुए, वह चाहर की शार्ट गेंद को लांग लेग पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे।
दीपक हुड्डा (10) सातवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस को आसान कैच देकर आउट हुए और यह चाहर का चौथा विकेट था। पंजाब की ओर से शाहरुख खान ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जो क्रीज पर टिक सके जिन्होंने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया।