IPL 2021: इस टीम के बल्लेबाजों ने लगाए सबसे अधिक शतक

0
560
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के 14वें सीजन में अब तक दो शतकीय पारी देखने को मिली है। पहला शतक राजस्थान रॉयल्स(RR) के संजू सैमसन ने ठोका था तो दूसरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR) के देवदत्त पडीक्कल ने लगाया था। अब तक इस IPL टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 63 शतक जड़े जा चुके हैं। सबसे पहला शतक पहले ही मैच में कोलकाता के नाइटराइडर्स के मौजूदा कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने जड़ा था।

IPL 2021: जानिए, पंजाब के खिलाफ मुंबई की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

देवदत्त IPL में 63वां शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को IPL 2021 के 16वें मुकाबले में देवदत्त ने शानदार पारी खेलते हुए शतक ठोका। वह इस सीजन में शतक बनाने वाले दूसरे जबकि टूर्नामेंट के इतिहास में 63वां शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने। 51 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से देवदत्त ने अपना पहला IPL शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 विकेट की बड़ी जीत दिलाने में कप्तान विराट कोहली का साथ दिया।

IPL 2021: हर्षल के पास पर्पल तो शिखर के पास ऑरेज कैप

अब तक IPL में बने 63 शतक

IPL टूर्नामेंट में शतकों को लेकर आंकड़े की बात करे तो अब तक इसमें कुल 63 शतक बन चुके हैं। सबसे ज्यादा शतक RCB की टीम की और से ही जड़े गए हैं। शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज इस टीम की तरफ से कुल 14 शतक देखने को मिले हैं। दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम है जिसकी ओर से कुल 13 शतकीय पारी खेली गई है।

IPL 2021: दिल्ली को राहत, टीम के साथ जुड़े अक्षर पटेल

तीसरे स्थान पर दिल्ली तो अंतिम पायदान पर KKR 

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों के मामले में दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर है। उसकी और से अभी तक कुल 10 शतक लगाए गए हैं। जबकि चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स (RR)की औक से कुल 8-8 शतकीय पारी देखने को मिली है। मुंबई इंडियंस चार तो सनराइजर्स हैदरबाद की ओर से 3 शतक लगाए गए हैं। टूर्नामेंट से हट चुकी डेक्कन चार्जर्स और पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से 2-2 शतक बने हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से महज एक सैंचुरी जड़ी गई है।

क्रिस गेल शीर्ष पर, कुल जड़े 6 शतक

अभी तक हुए IPL टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कुल 6 शतक ठोके हैं जिसमें से 5 RCB  की तरफ से खेलते हुए जमाए थे। दूसरे स्थान पर RCB के कप्तान विराट कोहली हैं जिनके खाते में 5 शतक है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 4 शतक जड़े हैं, वहीं शेन वॉटसन ने भी इतनी ही शतकीय पारी खेली है। एबी डिविलिर्स और संजू सैमसन के नाम 3-3 आइपीएल शतक है। 9 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने दो बार शतक ठोके हैं बाकि सभी के नाम एक-एक बार शतक बनाने का रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here