अहमदाबाद। महज 12 गेंदों के अंतराल पर RCB के 3 सबसे बड़े विकेट झटकर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने IPL 2021 के 26वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत का स्वाद चखा दिया। हालांकि पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए धुंआधार 91 रनों की पारी खेली लेकिन जीत के असली हीरो रहे हरप्रीत बरार। जिन्होंने पहले अपनी टीम के लिए स्लाॅग ओवर्स में 25 अहम रन बनाए। और बाद में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, खतरनाक मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स के विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई।
Another left-handed all-rounder destroyed #RCB last night 🔥#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB @thisisbrar @ChennaiIPL @imjadeja pic.twitter.com/e995rlVfi3
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2021
Football: गोल के बाद भी Messi नहीं बचा पाए बार्सिलोना की हार
IPL 2021 के 26वें मैच में पंजाब के 179 रनों के जवाब में एक समय आरसीबी एक विकेट के नुकसान पर 10 ओवर्स में 62 रन बना चुकी थी। 11वां ओवर डालने की जिम्मेदारी हरप्रीत बरार को सौंपी गई और यही ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। इस ओवर की पहली ही गेंद पर बरार ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को बोल्डकर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। ओवर की तीसरी ही गेंद पर बरार ने लीग में खतरनाक फाॅर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोलने से पहले ही बोल्डकर अपनी टीम को फ्रंटफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
The Kings roared against Bangalore! 🦁#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCBhttps://t.co/KH2hG1PZeC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2021
अब आसीबी का स्कोर एक विकेट पर 62 रनों की जगह 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन हो चुका था। बरार यहीं नहीं रूके, पारी के 13वें ओवर में उन्होंने एबी डीविलियर्स को कप्तान के एल राहुल के हाथों कैच करवाकर आरसीबी की वापसी की रही-सही उम्मीदों को भी तोड़कर रख दिया। मौजूदा आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 25 साल के बराड़ ने 4 ओवरों 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. आरसीबी तीसरे पायदान पर कायम है।
Good morning from the Orange Cap holder 🥰#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB #CaptainPunjab @klrahul11 pic.twitter.com/DhZsYwuC1X
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2021
राहुल-गेल की साझेदारी
इससे पूर्व बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर उतरी पंजाब की टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह महज सात रन ही बना पाए। राहुल और क्रिस गेल (46 रन, 24 गेंद) ने दूसरे विकेट पर 80 रन की साझेदारी की। पंजाब का मध्यक्रम चरमरा गया वर्ना स्कोर और बेहतर हो सकता था। सातवें क्रम पर उतरे हरप्रीत बरार(25*) ने लोकेश राहुल के साथ नाबाद 61 रन जोड़े। राहुल ने अपनी 57 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। बरार ने 17 गेंदों की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।