तो इस कारण दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे KL Rahul

1308
Advertisement

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स को अपने 8वें लीग मैच में रविवार 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना था। इससे पहले पंजाब की टीम को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल गंभीर बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं और उनको अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी सर्जरी होनी है। इस बात की जानकारी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने दी है।

पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए बयान में कहा गया है, “KL Rahul ने कल रात पेट में तेज दर्द की शिकायत की और दवा से कोई फायदा नहीं मिला तो इसके बाद, उन्हें आगे के परीक्षणों के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें तीव्र एपेंडिसाइटिस (acute appendicitis) है। यह शल्य चिकित्सा (surgically) द्वारा हल किया जाएगा और सुरक्षा उपायों के लिए उसे उसी के लिए अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

RR vs SRH: बटलर के दम पर राजस्थान की हैदराबाद पर राॅयल जीत

KL Rahul पंजाब की टीम के कप्तान ही नहीं, बल्कि इस समय एक अहम सदस्य हैं, क्योंकि मयंक अग्रवाल दर्द के कारण पिछला मैच खेल नहीं सके थे और टीम के पास ऐसा कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है, जो उनकी जिम्मेदारी संभाल सके। हालांकि, टीम के लिए आगे के मैचों में कौन कप्तानी करेगा। इस बात की जानकारी अभी पंजाब की फ्रेंचाइजी ने नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय तक केएल राहुल आराम करने वाले हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply