IPL 2021: 6 जुलाई के बाद UAE का दौरा करेंगी फ्रेंचाइजी

1119
Advertisement

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें संस्करण के बाकी बचे मैचों के लिए कुछ फ्रेंचाइजी लॉजिस्टिक्स को अंतिम रूप देने के लिए 6 जुलाई के बाद अपने अधिकारियों को यूएई भेजने की योजना बना रही हैं।कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल पर नजर रखने, होटल और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारी जुलाई के दूसरे सप्ताह में UAE रवाना होंगे।

ICC के 7 टूर्नामेंटों में ये सात देश बने विजेता

बल्क बुकिंग इस साल उतनी आसान नहीं

ANI से एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि UAE जाना जरूरी है, क्योंकि IPL 2020 संस्करण की अपेक्षा स्थिति थोड़ी अलग है और बल्क बुकिंग एक समस्या हो सकती है, यह देखते हुए कि सीमाएं यात्रा के लिए खुली रहेंगी। अधिकारी ने कहा है, “BCCI और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हम 6 जुलाई के बाद UAE जाने की प्लानिंग कर रहे हैं,  ताकि हम लॉजिस्टिक सौदों को सील कर सकें। पिछले साल के विपरीत, बल्क बुकिंग इस साल उतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि आपके पास देश में यात्रा करने वाले लोग होंगे और यह बायो-बबल्स के आसपास के काम को और अधिक जरूरी बना देता है।”

Euro Cup: रोनाल्डो ने की इस रिकॉर्ड की बराबरी, नॉकआउट में पहुंचा पुर्तगाल

अभी यात्रा करने की BCCI से नहीं मिली अनुमति

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि IPL की तैयारियों के लिए उसने पहले यात्रा करने के लिए BCCI से संपर्क किया था, लेकिन मंजूरी मिलने में कुछ समय लगेगा। अधिकारी ने कहा है, “हमने BCCI को यात्रा करने का अनुरोध भेजा था, लेकिन हमें मंजूरी का इंतजार करने को कहा गया है, जबकि पिछली बार हमारा प्रवास अच्छा था, हम इस बार चीजों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।”

ENG vs SL: बटलर की बदौलत जीता इंग्लैंड, सीरीज में 1-0 से आगे

नए विकल्प पर कर रहे हैं विचार

एक अन्य फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि वे IPL सीजी के दौरान अब होटल को बदलना चाहते हैं। ऐसे में सौदा करने के लिए उन्हें मौके पर मौजूद होना पड़ेगा। उनका कहना है, “हम एक नए विकल्प पर विचार कर रहे हैं और यदि हमें अच्छा सौदा मिलता है, तो हम जल्द से जल्द सौदा बंद करने पर विचार करेंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply