Home Cricket IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings

IPL 2021: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Chennai Super Kings

0

IPL 2021: Chennai Super Kings (CSK) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 18 रन से हराया

नई दिल्ली। IPL 2021 सीजन के दूसरे डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 18 रन से शिकस्त दे दी। सीजन के इस 15वें मैच में चैन्नई ने लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की और इसी जीत के साथ अब चैन्नई की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है।

गायकवाड़ और फाफ की शानदार पार्टनरशिप

Chennai Super Kings (CSK) की इस शानदार जीत में उसके बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। चैन्नई की ओर से ओपनिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 115 रन जोड़े जो टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में कामयाब रहा।

ऋतुराज गायकवाड ने 42 गेंदों पर 64 रन तथा फाफ डु प्लेसिस ने 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन ठोके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली ने 12 गेंदे खेलकर 25 रन बनाए। वही इस बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने 8 गेंदो पर 1 छक्का और 2 चौकों समेत 17 रन बनाए।

31 रन पर गवां दिए 5 विकेट

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders (KKR) ने अपने पहले 5 विकेट मात्र 31 रन पर गंवा दिए थे। कोलकाता का टाॅप तथा मिडिल आर्डर पूरी तरह से रन बनाने में विफल रहा। टीम की यह हालत देखते हुए लग भी नहीं रहा था कि यह टीम 100 रन भी बना पाएगी। लेकिन फिर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल के बीच हुई 81 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया।

लेकिन तभी 112 रनों के स्कोर पर 22 गेंदो में 54 रन बनाकर खेल रहे आंद्रे रसेल को सेम करन ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी 146 के स्कोर पर 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पेट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 34 गेंदों पर 66 रन ठोके। लेकिन आखिर दो विकेटों  के लगातार दो रन आउट के चलते वे अपनी टीम को जीत नही दिला सके।

जहां Chennai Super Kings (CSK) ने बल्लेबाजों की मदद से यह विशाल स्कोर खड़ा किया। वही दूसरी ओर गेंदबाजी में भी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। हांलाकि मैच के कुछ ओवरों में रसेल और पेट कमिंस ने काफी रन जोड़े लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। चैन्नई की ओर से दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए और लुंगी एनगिडी ने 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजों में सबसे महंगे सेम करन रहे उन्होंने 4 ओवर में 58 लुटाए, वहीं शार्दुल ठाकुर ने 3.1 ओवर में 48 रन लुटाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version