IND(W) vs BAN(W): वन-डे में पहली बार Bangladesh से हारी भारतीय टीम, 70 रन से दी करारी शिकस्त

0
3744
Advertisement

ढ़ाका। IND(W) vs BAN(W) के बीच खेले गए पहले वन-डे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मैचों में मेजबान बंग्लादेश ने वन-डे इतिहास में पहली बार मेहमान टीम इंडिया को 70 रन से हराया है। ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला नेश्नल स्टेडियम में खेला गया यह वर्षाबाधित मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मैच में खलल पैदा करने वाली तेज बारिश के कारण मैच को 50 ओवर की जगह 44 ओवर का किया गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 35.5 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ही सिमट गई।

Duleep Trophy 2023: साउथ ज़ोन ने जीता 14वां खिताब, फाइनल में वेस्ट ज़ोन को 75 से हराया

टीम इंडिया की सधी हुई गेंदबाजी

IND(W) vs BAN(W) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान बांग्लादेश के सामने बेहद सधी हुई गेंदबाजी की। सिर्फ 12 रन पर 2 विकेट गवांने के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने फर्गना होक के साथ मिलकर 74 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की। फर्गना ने 45 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं, निगार ने 64 गेंदों में सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने 9 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा देविका वैद्य ने 2 विकेट तथा दिप्ती शर्मा ने 1 विकेट प्राप्त किये।

US Open 2023: चीनी शटलर फेंग ने रोका लक्ष्य सेन का विजय रथ, सेमीफाइनल में लिया पिछली हार का बदला

बांग्लादेश का शानदार डिफेंड

IND(W) vs BAN(W) 152 रन के छोटे से लक्ष्य को बचानी उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। शुरुआत से ही विकेट गवां रही टीम इंडिया की कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। टीम के लिए दिप्ती शर्मा ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 20 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मारुफा अक्तर ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 7 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, रबया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here