IND(W) vs BAN(W): जेमिमा के दम पर भारत ने बचाई सीरीज, बांग्लादेश को 108 से हराया

0
251
Advertisement

ढ़ाका। IND(W) vs BAN(W) के दूसरे वन-डे मैच में आज भारत ने बांग्लादेश को 108 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में 86 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं, बाद में घातक गेंदबजी कराते हुए 4 विकेट भी चटकाए। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया तेज-बाउंसी विकेट, 12 विकेट लेकर भी अश्विन बैठेंगे बाहर!

जेमिमा और हरमनप्रीत की शतकीय साझेदारी

IND(W) vs BAN(W) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने पहले 3 विकेट प्रिया पूनिया(7), यास्तिका भाटिया(15) और स्मृति मंधाना(36) को सिर्फ 68 रन पर खो दिया था। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 152 गेंदों में 131 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, जेमिमा ने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून और नाहिदा अक्तर ने 2-2 विकेट लिए।

Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

जेमिमा की फिरकी में फंसी बांग्लादेशी बल्लेबाज

IND(W) vs BAN(W) 229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने अपनी सघी हुई गेंदबाजी के दम पर सिर्फ 120 रन पर ही ढ़ेर कर दिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने घातक गेंदबाजी कराते हुए सिर्फ 3.1 ओवर में मात्र 3 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, देविका बैद्य ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मेघना सिंह, दिप्ती शर्मा और स्नेह राणा ने 1-1 सफलता प्राप्त की। बंाग्लादेश के लिए फर्गना होक ने 81 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन का योगदान दिया। वहीं, रितु मोनी ने 46 गेंदों में 27 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here