T20WC के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत खेलेगा घरेलू सीरीज 

0
465
Advertisement

नई दिल्ली। ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले टी-20 विश्व कप (T20WC 2021) के बाद भारत न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी।

Durand Cup 2021: दिल्ली और बंगलूरू एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला

BCCI की बैठक में लगेगी इस कार्यक्रम पर मोहर 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले घरेलू सत्र के इंटरनेशनल मैचों का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। सोमवार को होने वाली बीसीसीआइ की शीर्ष परिषद की ऑनलाइन बैठक में इस पर मोहर लगेगी। इंग्लैंड ने फरवरी-मार्च में भारत का दौरा किया था। इसके बाद से देश में कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ है। उस दौरे में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 खेले थे। इसके बाद IPL का आयोजन हुआ था जिसे कोरोना की वजह से बीच में ही रोक देना पड़ा था।

MI vs CSK: ऐसी हो सकती है मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग-11 

ये रहेगा टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल 

कोरोना के कारण IPL का बाकी का सत्र आज से UAE में शुरू होगा। भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलने के लिए चली जाएगी। भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में वहां पर वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 खेलेगी। फरवरी में वेस्टइंडीज भारत का दौरा करेगी तो इसी महीने श्रीलंका भी आ जाएगी और 18 मार्च को लखनऊ में टी-20 मुकाबले के साथ उसका समाप्त खत्म होगा। अप्रैल-मई में IPL का आयोजन होगा। IPL के ठीक बाद नौ जून से दक्षिण अफ्रीका से टी-20 मुकाबले शुरू हो जाएंगे जो 19 तारीख तक चलेंगे।

IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat, कोच ने दिया बड़ा बयान

14 टी-20 के मुकाबले खेलेगा भारत 

भारत अगले घरेलू सत्र में कुल 21 इंटरनेशनल मैच खेलेगा जिसमें 14 टी-20 मुकाबले होंगे। भारत इस दौरान सिर्फ तीन वनडे चार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। विशेष बात यह है कि विराट ने टी-20 विश्व के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जो भी नया कप्तान होगा उसे एक ही सत्र में घर में 14 मैचों की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उसे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चार टी-20 मुकाबलों में कप्तानी करने का अवसर मिलेगा। अगले साल भी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है और पिछले दो साल में कोरोना के कारण भारत कई मैचों की मेजबानी नहीं कर सका है। यही वजह  है कि भारत ज्यादा से ज्यादा टी-20 मुकाबले खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here