Boxing day Test के दूसरे दिन लंच तक गिरे भारत के बाकी 5 विकेट
मेलबर्न। IND vs AUS 2nd Test LIVE: Boxing day Test में भारत की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड मिली है। पहले सत्र का खेल समाप्त हो चुका है। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए।
#TeamIndia’s innings ends at 326/10 and with a lead of 131 runs. It is also Lunch on Day 3 of the Boxing Day Test.
Our bowlers will be out after a break. #AUSVINDDetails – https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/jmmkLh9Xyw
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत ने 35 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 1985-86 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट की पारी में बढ़त बनाई थी। पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रन के जवाब में भारत ने 520 रन बनाए थे। जबकि मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। हालांकि दोनों मैच ड्रॉ हुए थे।
मिचेल स्टार्क के टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए। ऋषभ पंत को आउट कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे की यह 5वीं फिफ्टी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 40 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। रहाणे और पंत ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप निभाई।
ICC Team of the Decade: धोनी को टी20-वनडे, विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर शुभमन गिल के रूप में अपने विकेट गंवाए। दोनों ही विकेट पैट कमिंस को मिले। पुजारा 17 रन और शुभमन गिल 45 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई। भारत को चौथा झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा। जो 21 रन बनाकर नाथन लियोन को अपना विकेट थमा बैठे।
50 partnership in 73 balls
The Rahane-Pant stand has now crossed the 50-run mark. #TeamIndia are 166-4 and trail Australia by 29 runs.
Details – https://t.co/bG5EiYj0Kv
📷 – Getty Images Australia pic.twitter.com/rPP345ZiB6
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
इससे पहले भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया महज 195 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट हांसिल किए। जबकि अश्विन को 3 और पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।
ISL 2020: ईस्ट बंगाल ने Chennaiyin FC से खेला ड्राॅ
शुभमन को मिले दो जीवनदान
शुभमन को मैच में दो जीवनदान मिले। शनिवार को पहले दिन चौथे ओवर में कमिंस की बॉल पर लाबुशेन ने शुभमन का कैच ड्रॉप किया। उस वक्त वे 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद आज 13वें ओवर में हेजलवुड की बॉल पर पेन ने उनका कैच छोड़ा। उस वक्त शुभमन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर पुजारा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया। हालांकि, बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने यह रिव्यू गंवा दिया।
Boxing Day Test: टीम इस तरह है
- भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
- ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।