IND vs WI: टीम इंडिया को सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त, चौथे टी20 में इंडीज को 59 रन से हराया

0
187
IND vs WI T20 Series India beat West Indies by 59 runs in 4th t20, take 3-1 lead in the series
Advertisement

फ्लोरिडा। IND vs WI : भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने इंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से बढ़त ले ली है। भारत की जीत के हीरो रहे रिषभ पंत, रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह। सेंट किट्स में खेले गए IND vs WI सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरा मैच जीतकर वेस्ट इंडीज ने बराबरी कर ली थी। अब तीसरे और चौथे मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।

मैच में टॉस करीब 50 मिनट की देरी से हुआ क्योंकि निर्धारित समय से पहले यहां काफी देर बारिश हुई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने 30 रन बनाए।

192 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। कप्तान निकोलस पूरन और रोवमान पावेल ने सबसे ज्यादा 24-24 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। IND vs WI सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

CWG 2022 Hockey के फाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम, दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया, अब निशाने पर गोल्ड

हाफ सेंचुरी नहीं बना पाए पंत

IND vs WI सीरीज के इस तीसरे मैच में भारतीय पारी को कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमसार यादव ने तेज शुरूआत दी। रोहित ने सिर्फ 16 गेंदों पर 33 बनाए, जबकि सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में मैदान पर आए दीपक हुड्डा 29 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर पर ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो हाफ सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 6 चौके जमाए। अक्षर पटेल ने आखिरी दो ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 8 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

CWG 2022: नवीन, भाविना पटेल ने भी दिलाए भारत को गोल्ड, अब तक 40 मैडल, ये हैं 9वें दिन के पदकवीर

IND vs WI 4th T20: प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीजः काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here