मुंबई। IND vs WI : 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज विमेंस टीम ने इंडिया विमेंस को 9 विकेट से हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस IND vs WI मुकाबले में इंडीज टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने महज 1 विकेट खोकर 15.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
West Indies win the 2nd T20I and level the series 1⃣-1⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/msHanvwQsI#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/41XLmKDvnI
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हैली मैथ्यूज ने 47 बॉल पर 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 62 रन बनाए। दूसरे टी-20 के नतीजे के बाद 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। भारत ने पहला IND vs WI मैच 49 रन से जीता था। तीसरा टी-20 मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर से दोनों टीमें 3 वनडे की सीरीज खेलेंगी। तीनों मुकाबले वडोदरा में ही खेले जाएंगे।
IND vs AUS : भारत 260 पर ऑल आउट, ब्रिस्बेन में फिर बारिश, मैच ड्रॉ होने के आसार
IND vs WI : इंडिया विमेंस की शुरुआत खराब
मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया विमेंस की शुरुआत खराब रही। टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। उमा छेत्री 4, जेमिमा रोड्रिग्ज 13 और राघवी बिष्ट 5 ही रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि मंधाना एक छोर पर टिकी रहीं। मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। मंधाना 62 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद दीप्ति भी 17 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आखिर में ऋचा घोष ने 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 159 तक पहुंचाया। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। वेस्टइंडीज से शिनेले हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हैली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने 2-2 विकेट लिए। करिश्मा रामहरक और अश्मिनी मुनिसार कोई विकेट नहीं ले सकीं।
Innings Break! #TeamIndia post 159/9 on the board!
6⃣2⃣ for captain Smriti Mandhana
3⃣2⃣ for Richa GhoshOver to our bowlers now! 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/msHanvwQsI#INDvWI | @mandhana_smriti | @13richaghosh | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9F8DMPjAIS
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
वेस्टइंडीज की विस्फोटक शुरुआत
160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को दोनों ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। किआना जोसेफ ने महज 22 गेंदों पर 38 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वह 7वें ओवर में आउट हुईं। इसके बाद शेमाइन कैम्पबेल ने संभलकर पारी आगे बढ़ाई। दूसरे एंड पर मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 चौके लगाकर 85 रन बनाए और टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। कैम्पबेल 29 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।