Home Cricket Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का...

Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने गुरुवार को टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने एक तरह से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो टीम ने लगातार दसवां टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किया। इस तरह पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया है। पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी।

Strandja Memorial Boxing Tournament :निखत और नीतू ने पक्का किया मेडल

ऐसे जीते टीम इंडिया ने लगातार10 मैच 

दरअसल, टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में शिकस्त मिली थी। इसके बाद से लगातार 10 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को टी20 विश्व कप 2021 में हराया था और इसके बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त थी। भारत का जीत का सिलसिला यहां रुका नहीं।

दुबई टेनिस चैंपियनशिप में Novak Djokovic की हार के साथ ही छिनी बादशाहत

भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से रौंदा 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की और लगातार 9 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जबकि श्रीलंका को हराकर भारत ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 मुकाबले जीते हैं। भारत ने श्रीलंका को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 62 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

Pro Kabaddi League Final : पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खिताबी मुकाबला आज

रोहित की कप्तानी में लगातार 10वां मैच जीता

रोहित शर्मा ने जब से नियमित रूप से टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से टीम इंडिया को सीमित ओवरों की क्रिकेट में हार नहीं मिली है। रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था और इसके बाद से उन्होंने भारत को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाई है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से मिली जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मिली जीत और टी20 सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 3-0 से मिली जीत शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version