Home Cricket IND vs SL T20 Series : Team India के ये 6 खिलाड़ी...

IND vs SL T20 Series : Team India के ये 6 खिलाड़ी सीरीज से बाहर!!

0

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SLT20 Series ) के अंतिम दो मुकाबलों से भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद दूसरे टी20 मैच को स्थगित कर दिया गया था। अब समाचार है कि क्रुणाल के संपर्क में आने वाले 6 खिलाड़ी अगले दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं।

Tokyo Olympics: #Boxing… हारने लगा तो मुक्केबाज ने काटा कान

ये छह खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (IND vs SLT20 Series) से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। जानकार सूत्रों के अनुसार क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आने वाले पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। अब इन सभी खिलाड़ियों को अगले कुछ दिन तक टीम से अलग रहना होगा। इससे स्पष्ट है कि यह सभी अब अगले दो मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो आखिरी दो मैच में भारतीय टीम अगले छह नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

Tokyo Olympics: खराब रैंकिंग ने खत्म किया Tennis में भारत का अभियान

नए छह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया 

IND vs SLT20 Series का दूसरा मुकाबला आज शाम 8 बजे से कोलंबो में खेलने उतरेगी। जानकारी के अनुसार अब तक इस मैच को लेकर कोई खबर नहीं है। टीम इस मैच में अपनी अलग प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी। श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था। इसमें से 7 खिलाड़ी अब बाहर बैठेंगे और बाकी बचे हुए 13 में से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा।

Tokyo Olympics: #Badminton.. पीवी सिंधु तीसरे दौर में, हांगकांग की चेयुंग को दी शिकस्त

मंगलवार कोरोना संक्रमित हुए थे क्रुणाल 

बता दें कि मंगलवार को क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। BCCI ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया था कि दूसरे टी20 मैच को एक दिन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version