Home Cricket IND vs SL: श्रीलंका ने 20 नहीं 21.5 ओवर बल्लेबाजी की, हमारे...

IND vs SL: श्रीलंका ने 20 नहीं 21.5 ओवर बल्लेबाजी की, हमारे गेंदबाजों ने बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड

0
IND vs SL 2nd T20 Live Updates indian pacer fail to control no balls

पुणे। IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे वह जल्द भुलाना चाहेगी। भारतीय गेंदबाजों ने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया जिसे देखकर उन्हें शर्मिंदगी होगी। इस मैच में टीम इंडिया ने दो ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए जहां तक दुनिया का कोई भी टेस्ट खेलने वाला देश पहले नहीं पहुंचा था। भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर की पारी को अपने लापरवाह रवैये से कहीं ज्यादा लंबा बना दिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर की जगह 21.5 ओवर बॉलिंग की। यानी गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जमकर रन लुटाए। इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने पलीता लगा दिया जिसकी अगुवाई युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने की।

भारतीय गेंदबाजों ने बनाया सर्वाधिक नो-बॉल डालने का रिकॉर्ड

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर IND vs SL मैच में भारत ने एक दो नहीं बल्कि कुल सात नो-बॉल डाले। यह टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा नो-बॉल डालने का रिकॉर्ड है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ सात नो-बॉल डालकर टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के छह नो बॉल डालने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने 27 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ छह नो-बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया था।

IND vs SL: काम नहीं आई अक्षर-सूर्या की आतिशबाजी, श्रीलंका 16 रनों से जीता

अर्शदीप ने की सर्वाधिक नो-बॉल डालने के रिकॉर्ड की बराबरी

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान कुल पांच नो-बॉल डालकर एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने घाना के गेंदबाज अजीज सुआले के एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक पांच नो बॉल डाले के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि उन्होंने IND vs SL मैच में अपने पहले ही ओवर में तीन नो-बॉल फेंके। अर्शदीप ने अपने दो ओवर में 18.50 की इकॉनमी से 37 रन लुटाए।

ICC T20 Ranking: ईशान किशन, दीपक हुड्‌डा और हार्दिक पंड्या रैंकिंग में चमके

भारतीय गेंदबाजों ने 11 एक्स्ट्रा बॉल फेंके

भारतीय गेंदबाजों का ये खस्ताहाल सिर्फ नो-बॉल तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने इस पारी में कुल चार वाइड बॉल भी डाली। IND vs SL मैच में शिवम मावी ने दो और उमरान मलिक ने एक वाइड बॉल डाली। भारतीय गेंदबाजों के इस खराब प्रदर्शन को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जमकर भुनाया और छह विकेट पर 206 रन बना डाले।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version