Home Cricket IND vs SA: पहले वनडे में आज भिड़ेंगी भारत-साउथ अफ्रीका, ये है...

IND vs SA: पहले वनडे में आज भिड़ेंगी भारत-साउथ अफ्रीका, ये है पॉसिबल प्लेइंग XI

0
IND vs SA Live India will face off South Africa in the first ODI today, this is the possible playing XI

जोहान्सबर्ग। IND vs SA: टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर करने वालीं भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज से IND vs SA वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला आज रविवार को यहां के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, टॉस दोपहर 1.00 बजे होगा। कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है।

दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे खेलने जा रही हैं। लिहाजा वर्ल्ड कप में हार के बाद दोनों ही टीमें अब जीत के साथ नई शुरुआत करने उतरेंगी। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हारी थी।

Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा ने जीता खिताब, फाइनल में राजस्थान को दी शिकस्त

अगर पिछले रिकॉर्ड का देखें तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पिछले तीन वनडे मुकाबले हार चुकी है। टीम ने 2022 के दौरे के दौरान केपटाउन और पर्ल में 3 मुकाबले गंवाए थे। इस मैदान पर भी आखिरी वनडे गंवाया था। ऐसे में अब नए सितारों से सजी टीम अपने उस खराब रिकॉर्ड को भूलकर नई शुरूआत करना चाहेगी।

हेड-टु-हेड

साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर भारत का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम ने यहां पिछली 5 में से 4 सीरीज गंवाई हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में इकलौती वनडे सीरीज 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जीती थी। हालांकि दोनों के बीच अब तक 14 सीरीज खेली गई हैं, इनमें 7 भारत ने जीती, जबकि 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक सीरीज ड्रॉ रही है।

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराकर रचा इतिहास, दीप्ति का धमाल

कप्तान राहुल 1 हजार से 17 रन दूर, कुलदीप 48 विकेट ले चुके

भारतीय कप्तान केएल राहुल टीम इंडिया में इस साल के टॉप स्कोरर हैं। वे 983 रन बना चुके हैं और एक हजार रन पूरे करने से महज 17 रन दूर है। IND vs SA वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में केएल इस रिकॉर्ड को हांसिल करेंगे। इस सूची में शुभमन गिल (1584 रन), विराट कोहली (1377 रन) और रोहित शर्मा (1255 रन) को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव इस साल 48 विकेट ले चुके हैं। वे 50 विकेट पूरे करने से महज 2 विकेट दूर हैं।

मार्करम भी 983 रन बना चुके, महाराज को 24 विकेट

साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान ऐडन मार्करम ने भी इस साल सबसे ज्यादा 983 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में केशव महाराज इस साल 24 विकेट ले चुके हैं। टॉप विकेट टेकर्स की सूची में मार्काे यानसन (33 विकेट) और जेराल्ड कुट्जी (31 विकेट) के नाम शामिल नहीं किए गए हैं, क्योंकि वे वनडे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

IPL 2024: नीलामी से ठीक पहले इस गेंदबाज को तगड़ा झटका, बीसीसीआई ने संदिग्ध माना बॉलिंग एक्शन

पिच रिपोर्ट हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद

वांडरर्स की पिच पर सीरीज का पहला मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहने की उम्मीद है। यहां पहली पारी में एवरेज स्कोर 275 रन है। दूसरी पारी में औसतन 190 रन बनते हैं। जोहान्सबर्ग में रविवार को मौसम साफ रहेगा। यहां बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। ऐसे में फैंस मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।

रिंकू, साई सुदर्शन और बर्गर को डेब्यू कैप

IND vs SA पहले टी-20 में भारतीय फिनिशर रहे रिंकू सिंह और साई सुदर्शन जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे बर्गर इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकू और साई सुदर्शन के डेब्यू के संकेत दिए हैं।

Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में ही होगी, अब बीसीसीआई के फैसले पर सभी निगाहें

IND vs SA: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका- ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोराजी, रासी वान डर डुसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिल फेलुक्वायो, वियान मुलडर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज/तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version