IND vs SA: बुमराह की बूम-बूम के बाद आज बल्लेबाजों की बारी, बड़ी बढ़त चाहेगी टीम इंडिया

99
Advertisement

कोलकाता। IND vs SA: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को 159 पर ढेर करने के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह भारत की गेंदबाजी के हीरो रहे, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया। साउथ अफ्रीका अच्छी शुरुआत के बावजूद बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं टांग पाया। इसका मुख्य कारण ईडन गार्डन्स की पिच का असमतल उछाल रहा। इस पिच पर आज भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट होगा। केएल राहुल के साथ वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद रहेगी।

केएल राहुल और वॉशिंगटन सुदर पर निगाहें

ईडन गार्डन्स की पिच पर पहले दिन असमान उछाल देखने को मिला था, जिसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अगर इन कंडीशन में कोई भारतीय बल्लेबाज टिक सकता है तो वह केएल राहुल हैं। राहुल गेंद को अपने सिर के नीचे खेलना पसंद करते हैं, जिस वजह से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज को बाहर कर नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। सुंदर ने अभी तक धैर्य से बल्लेबाजी की है, मगर IND vs SA पहले टेस्ट के दूसरे दिन उनका असली टेस्ट होगा।

इधर, साउथ अफ्रीकी कोच ने पिच पर फोड़ा ठीकरा

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवैल प्रिंस ने IND vs SA पहले टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजों की नाकामी के लिये ईडन गार्डंस की पिच से मिलने वाले असमान उछाल को कसूरवार ठहराया। जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को दो सत्र में ही 159 रन पर आउट कर दिया। प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘शुरू में ही संकेत मिल गए थे कि पिच से उछाल असमान रहेगा। जब आपको लगता है कि बल्लेबाज 20, 30 रन बनाकर आत्मविश्वास में इजाफा करेगा लेकिन यहां समान उछाल नहीं होने से बल्लेबाजों में वह आत्मविश्वास आया ही नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर एक घंटा बिताने के बाद भी आप वह भरोसा नहीं कर पाये जो करना चाहिये था।’

IND vs SA: बावुमा को ‘बौना’ कहने पर बचे बुमराह, अफ्रीकी टीम नहीं करेगी शिकायत

अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाकामी के बाद आज खलेगी रबाडा की कमी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पसली की चोट के कारण बाहर हैं और प्रिंस ने स्वीकार किया कि पहले दिन बुमराह की गेंदबाजी देखने के बाद अब रबाडा की कमी और खलेगी। उन्होंने कहा, ‘रबाडा विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। वह दुनिया के शीर्ष दो या तीन तेज गेंदबाजों में से है। हमने पहले दिन देखा कि एक और सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ने इस पिच पर कितनी उम्दा गेंदबाजी की। हमें रबाडा की कमी निश्चित तौर पर खलेगी।’ यह पूछने पर कि 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले IND vs SA दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की कितनी संभावना है तो मैनेजर ने कहा कि वह अब भी चिकित्सा टीम के साथ आगे की जांच से गुजर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति से कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

PAK vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने कब्जाई सीरीज, 83 पारियों बाद बाबर का शतक

ऐसा रहा मैच के पहले दिन का हाल

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने IND vs SA पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। 1 विकेट अक्षर पटेल को भी मिला। इसके बाद दिन खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे। भारत के लिए केएल राहुल (13) और वाशिंगटन सुंदर (06) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Share this…