Home Cricket Ind vs Eng : ऐसी हो सकती है तीसरे टेस्ट में भारत...

Ind vs Eng : ऐसी हो सकती है तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। अभी तक भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया लीड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हालांकि पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। फिर भी तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Afg vs Pak : अफगानिस्तान ने स्थगित की पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज

रविंद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर

Ind vs Eng के बीच होने वाले इस तीसरे मुकाबले से रविंद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि जडेजा पहले दो मैचों में अपनी गेंदबाजी का खास प्रभाव नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने दोनों मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। उन्होंने सातवें नंबर पर आकर खास योगदान दिया है। पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर फेंके थे लेकिन एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला। दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 28 ओवर फेंके और 48 रन दिए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं दूसरी और इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने तीन विकेट चटकाकर टीम में अपनी जगह मजबूत की है।

Tokyo Paralympic: मरियप्पन थंगावेलु नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा भारत का ध्वजवाहक, जानिए वजह

आर. अश्विन को मिल सकता है मौका

Ind vs Eng के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से रवींद्र जड़ेजा को उनके प्रदर्शन को देखते हुए बाहर किया जा सकता है। वहीं उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है। यदि अश्विन को यह अवसर मिलता है तो यह उनका पहला मैच होगा। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। अश्विन ने इस सीरीज में 32 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। हालांकि इंग्लैंड की पिच भारत की पिचों से अलग प्रकृति की होती है। अब देखना यह है कि यदि अश्विन को मौका मिलता है तो वह अपना जादू इंग्लिश खिलाड़ियों पर कितना चला पाते हैं।

रेसलर Bajrang Punia वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर

सूर्यकुमार का हो सकता है डेब्यू

लगातार रन बनाने से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को तीसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। लार्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने रन बनाए थे लेकिन फिर भी उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर संशय है। सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो यह लीड्स में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव या चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर.अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version