IND vs NZ: दूसरे वनडे में पंत पर फिर मेहरबानी, संजू सैमसन बाहर

0
269
IND vs NZ 2nd ODI Sanju Samson out, Rishabh Pant in, Playing 11 of Team India
Advertisement

हैमिल्टन। IND vs NZ सीरीज के दूसरे वन डे में हालांकि बारिश का साया मंडरा रहा है लेकिन इस बार की प्लेइंग 11 ने सभी को चौंका दिया है। आज के मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए गए हैं। हालांकि इन बदलावों से क्रिकेट प्रशंसक ज्यादा खुश नहीं है। दरअसल, कप्तान शिखर धवन द्वारा दूसरे वन डे में भी ऋषभ पंत को चुना है जबकि संजू सैमसन को फिर बाहर कर दिया गया है। सैमसन के साथ ही पिछले मैच में बुरी तरह पिटने वाले शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। सैमसन और ठाकुर के स्थान पर दीपक हुड्डा और दीपक चहर को मौका दिया गया है।

कप्तान शिखर धवन का संजू सैमसन को बाहर रखने का यह फैसला हालांकि क्रिकेट प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है। सैमसन को लंबे इंतजार के बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वन डे में मौका मिला था। भले ही इस IND vs NZ मैच में सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल सके हो लेकिन उन्होंने परिस्थिति के अनुसार अच्छी साझेदारी की और 36 रन बनाए थे। वहीं पंत महज 5 रन ही बना सके थे।

IND vs NZ: कल टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, अभी जान लीजिए प्लेइंग 11

भारत की बल्लेबाजी में बारिश बनी बाधा

IND vs NZ के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। हालांकि महज 5 ओवर के बाद ही बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे है। दोनों ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलवाई थी, लेकिन इस बार भी दोनों से कमाल की उम्मीद है।

IND vs NZ: लाथम-विलियमसन के सामने ढही भारतीय गेंदबाजी, 7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है

शिखर धवन की अगुवाई में युवा टीम इंडिया न्यूजीलैंड का मुकाबला कर रही है। IND vs NZ टी-20 सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था। लेकिन, वनडे सीरीज में पहला मैच ही 7 विकेट से हार गई। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं। संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया हैं।

IND vs NZ मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here