IND vs ENG : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, बुमराह को आराम, पंत की जगह सैमसन

0
119
IND vs ENG
Advertisement

मुंबई। IND vs ENG : टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। शमी को IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया है। BCCI ने आज इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में रहेगी। जबकि अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सीरीज से आराम दिया गया है। जबकि ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल की टीम में वापसी हुई है।

बीसीसीआई के इस ऐलान के साथ ही मोहम्मद शमी की करीब 14 महीने के अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हो गए और यही कारण रहा कि उन्हें इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है।

IND vs ENG टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज और चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

IND vs ENG टी20 सीरीज शेड्यूल

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20
22 जनवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी20 इंटरनेशनल
ईडन गार्डंस, कोलकाता

IND vs ENG दूसरा टी20
25 जनवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20 इंटरनेशनल
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20
28 जनवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20 इंटरनेशनल
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र-कर्नाटक, अर्शिन का रिकॉर्डतोड़ शतक

IND vs ENG चौथा टी20
31 जनवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी20 इंटरनेशनल
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टी20
02 फरवरी, भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टी20 इंटरनेशनल
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

NZ vs SL : तीसरा वनडे श्रीलंका ने 140 रनों से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

टीम सिलेक्शन की मुख्य बातें

मोहम्मद शमी की वापसी– शमी 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 19 नवंबर 2023 को भारत के लिए खेला था। यह सीरीज उनके लिए फिटनेस साबित करने का मौका होगी, जिससे उनकी चौंपियंस ट्रॉफी में चयन की संभावना बढ़ सकती है।

Team India का आज खुलेगा पिटारा, चैंपियंस ट्रॉफी-इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान संभव

ये खिलाड़ी बाहर- शिवम दुबे, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत, और आवेश खान को टीम में शामिल नहीं किया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम के खिलाड़ी रमनदीप सिंह, यश दयाल, और विजय कुमार को भी मौका नहीं मिला।

नए चेहरे- ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है।

ऑलराउंडर्स की ताकत- टीम में चार ऑलराउंडर्स शामिल हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, और वॉशिंगटन सुंदर।