IND vs ENG : काम नहीं आया जडेजा का संघर्ष, भारत 22 रन से हारा तीसरा टेस्ट, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा

699
Advertisement

लंदन। IND vs ENG : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा दिया। सोमवार को मैच के 5वें दिन भारत को 135 रन बनाने थे, 6 विकेट बाकी थे। टीम ने 112 रन बनाने में ही सभी विकेट गंवा दिए। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन मेजबानों ने भारतीय टीम को 170 के स्कोर पर ऑलआउट किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। इससे पहले बेन स्टोक्स की टीम ने भारत को लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से हराया था। वहीं, भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन टेस्ट) 336 रन से जीता था। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। 193 रन के टारगेट के सामने भारत से केएल राहुल (39 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 61 रन) ही फाइट दिखा सके। बाकी कोई भी बैटर 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

पांचवे दिन पहले सत्र में बिखरी टीम इंडिया

IND vs ENG मैच के पांचवे दिन पहले सत्र में ही टीम इंडिया बिखर गई। आज भारत ने चार विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया था। छह विकेट शेष थे। तब राहुल क्रीज पर थे। शुरुआती सत्र में भारत ने ऋषभ पंत (9 रन), केएल राहुल (39 रन) के विकेट गंवाए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। फिर नीतीश भी पवेलियन लौटे।

लंच तक जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट क्रिस वोक्स ने लिया। भारत ने 112 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। नीतीश रेड्डी के आठवें विकेट के रूप में आउट होते ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। नीतीश ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30 रन की साझेदारी निभाई।

जडेजा की लगातार चौथी फिफ्टी

रवींद्र जडेजा ने 68वें ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने बेन स्टोक्स की लेंथ को स्लिप के ऊपर से खेला और अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने लगातार चौथी पारी में फिफ्टी पूरी की है। जडेजा की इसी शानदार पारी के दम पर भारत टी ब्रेक तक मैच में बना रहा। जडेजा ने 150 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा कर लिया।

इससे पहले 48वें ओवर में जडेजा आउट होने से बाल-बाल बचे। क्रिस वोक्स ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की। मैदानी अंपायर ने भी जडेजा को आउट दे दिया। इस पर जडेजा ने रिव्यू लिया और रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाती दिखी। जडेजा को जीवनदान मिल गया।

IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Neeraj Chopra : अब एथलेटिक्स में भारत-पाक भिड़ंत, सिलेसिया डायमंड लीग में होगी नीरज-अरशद में टक्कर

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Share this…