IND vs ENG 2nd ODI Live: 50 ओवर नहीं खेल पाई इंग्लैंड, भारत को 247 रनों का टारगेट

0
227
IND vs ENG 2nd ODI Live score India vs England latest updates Rohit Sharma virat Kohli hardik Pandya
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए हैं और भारत को 247 रन का टारगेट दिया है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोईन अली के बल्ले से निकले। उन्होंने 64 गेंद में 47 रन की पारी खेली।

Boxing: लाइव मैच में बड़ा हादसा, खिलाड़ी के पंच पर घायल बॉक्सर की मौत

इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सधी हुई शुरूआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 6 ओवर में 35 रन जोड़े। दोनों ओपनरों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने कोई खतरा नहीं उठाया। इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई।

Singapore Open 2022: सिंधु, साइना और प्रणय क्वार्टर फाइनल में, मंजूनाथ हारे

हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान के निर्णय को सही साबित किया। हार्दिक ने जेसन रॉय को 23 रनों के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। जेसन को सूर्यकुमार यादव ने लपका। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 38 रन पर खेल रहे बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। चहल का दूसरा शिकार पूर्व कप्तान रूट बने। उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए।

ISSF Shooting World Cup: भारत को मिला 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड, महिला शूटर्स ने रजत दिलाया

चहल यहीं नहीं रूके उन्होंने बेन स्टोक्स को भी LBW आउट कर दिया। स्टोक्स 23 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।कप्तान जोस बटलर भी मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से 5 गेंद में 4 रन निकले। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया।

कोहली टीम में, श्रेयस बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया गया। विराट चोट की वजह से वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

IND vs ENG 2nd ODI: भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टापली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here