IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी के वीजा विवाद ने तूल पकड़ा, अब तक यूएई में ही अटके

318
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: कागजी कार्रवाई में विलंब के कारण इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व यूएई में रुकने को बाध्य होना पड़ा है। बीस साल के बशीर को टेस्ट पदार्पण का इंतजार है। उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं। अबु धाबी में इंग्लैंड के ट्रेनिंग शिविर के खत्म होने के बाद उन्हें वहीं रुकना पड़ा। खबरों के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से हाल में क्रिकेट संचालन के प्रबंध निदेशक के रूप में जुडऩे वाले स्टुअर्ट हूपर बशीर के साथ हैं। इस बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने सूचित किया है कि ईसीबी ने यह मुद्दा भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत सरकार में संबंधित अधिकारियों के साथ उठाया है और 24 घंटे के भीतर यह मुद्दा सुलझने की उम्मीद है।

PCB के नए चीफ मोहसीन नकवी के नाम से ही बवाल, ट्रेंड हुआ RIP Pakistan Cricket

अब तक वीजा का इंतजार, फिर भी डेब्यू की उम्मीद

वीजा विलंब के कारण बशीर लगभग दो दिन अभ्यास नहीं कर पाएंगे लेकिन मैकुलम ने आश्वासन दिया कि समरसेट का यह खिलाड़ी IND vs ENG पहले टेस्ट में चयन की दौड़ में बना रहेगा। मैकुलम ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि बैश (बशीर) जल्दी ही हमारे साथ जुड़ जाएगा, उसके वीजा में कुछ मुद्दे हैं। हमें भरोसा है कि बीसीसीआई और भारत सरकार की मदद से यह मुद्दा तेजी से सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘चीजों में समय लगता है, क्या ऐसा नहीं है? हर व्यक्ति जो संभव है वह कर रहा है यह प्रक्रिया है जिससे हमें गुजरना होगा।’ मुख्य कोच ने कहा कि हमें भरोसा है कि हम काफी करीब हैं। बैश ने अबु धाबी में टीम के साथ जो समय बिताया है उसका उसे काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उसके वीजा की स्वीकृति की खबर आ जाएगी, इसके बाद हम उसे श्रृंखला के लिए लाएंगे।

AFC Asian Cup: नॉकआउट की धुंधली उम्मीदें, आज भारत के सामने सीरिया को हराने की चुनौती

पाकिस्तान पैरेंट्स के कारण वीजा में देरी हुई

इंग्लैंड टीम ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले अबू धाबी में ट्रेनिंग की। सपोर्ट स्टाफ और टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार को ही भारत पहुंच गए लेकिन बशीर अब भी यूएई में ही हैं। उनका पेपरवर्क अब तक खत्म नहीं हुआ है, उनके माता-पिता पाकिस्तान से हैं, माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है। इंग्लैंड टीम ने बशीर के बिना ही प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी। टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। बशीर को घरेलू क्रिकेट का भी ज्यादा अनुभव नहीं है, वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 ही विकेट ले सके हैं। हालांकि उन्होंने यूएई में इंग्लैंड लायंस से खेलते अच्छा प्रदर्शन किया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply