IND vs ENG: आज ही ‘हैदराबाद फतह’ कर सकती हैं टीम इंडिया, कुछ देर में ही साफ हो जाएगी तस्वीर

370
Advertisement

हैदराबाद। IND vs ENG: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन हो गया। टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूरी बल्लेबाजी करके पहले इनिंग में 175 रनों की बढ़त बनाकर इंग्लैंड को मुकाबले में काफी पीछे धकेल दिया।

IND vs ENG: दूसरे दिन भारत पहली पारी में 421/7, इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त; केएल राहुल और जडेजा चमके

तीसरे दिन मुकाबला खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

अच्छी बढ़त के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी चाहेंगे की टीम हैदराबाद में जारी IND vs ENG टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही इस टेस्ट मैच को समाप्त कर दे। अगर टीम इंडिया को यह टेस्ट मैच तीसरे दिन समाप्त करना है तो टीम इंडिया को अपनी पहली इनिंग की बढ़त को 250 के स्कोर तक लेकर जाना होगा वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड को कल के दिन ही 250 के स्कोर के अंदर ऑलआउट करना होगा। अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो टीम यह मुकाबला तीसरे ही दिन खत्म करने में सफल हो सकती है।

Doping: जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर पाए गए डोपिंग के दोषी, लगा बैन

आज रविंद्र जड़ेजा से शतक की उम्मीद

हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे है IND vs ENG पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों को उनकी पारी में शुरुआत मिली। हालांकि तेजी से रन बनाने के चलते भारतीय बल्लेबाज सस्ते में चलते बने लेकिन उसके बावजूद टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 123 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक नाबाद 81 रनों की पारी खेली। अब आज जड़ेजा से फैंस को शतक की उम्मीद होगी।

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, राशिद खान का इस सीजन में खेलना मुश्किल

इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी, स्टार बॉलर हुआ चोटिल

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच IND vs ENG टेस्ट के पहले दिन बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए। उनके घुटने में चोट लग गई। इससे उन्होंने दूसरे दिन सिर्फ 16 ओवर किए। उन्होंने एक स्पैल में ज्यादा से ज्यादा चार ओवर फेंके और वह इलाज के लिए मैदान के अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन दूसरे दिन जैक लीच की परेशानी और बढ़ गई। लीच के चोटिल होने की वजह से जो रूट ने ज्यादातर स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल ली। उन्होंने अपने 24 ओवर के कोटे में 77 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। टॉम हार्टले और 19 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने भी गेंदबाजी की। हार्टले के खाते में भी दो विकेट गए।

ICC U-19 WC: भारत की युवा ब्रिगेड ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया, मुशीर खान का शानदार शतक

स्पिन ट्रैक पर समझदारी का दिया प्रमाण

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद में हुए IND vs ENG पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर समझदारी से बल्लेबाजी का प्रमाण दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने स्पिन ट्रैक पर न सिर्फ गेंदों को अच्छे से डिफेंड किया बल्कि खराब गेंदों पर बड़े शॉट भी लगाए। दोनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा दिखाए गए संयम के चलते ही दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर टीम इंडिया मुकाबले में इंग्लैंड से कोसों आगे खड़ी है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply