नई दिल्ली। IND vs BAN : भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने वाली थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पूरे दौरे को रद्द करने का फैसला किया। महिला टीम हाल ही में वर्ल्ड कप जीतकर लौटी थी और IND vs BAN उनकी पहली सीरीज होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया।
ZIM vs SL : जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराया, टी-20 में भी श्रीलंका की खराब फॉर्म जारी
अब श्रीलंका से दिसंबर में टी20 सीरीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने IND vs BAN सीरीज रद्द होते ही नई सीरीज की योजना तैयार कर ली है। अब टीम इंडिया 21 से 30 दिसंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
-
शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होंगे।
-
बाकी तीन टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, जारी ट्राई सीरीज के बीच चयनकर्ता का इस्तीफा
बांग्लादेश सीरीज आईसीसी FTP का हिस्सा थी
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने थे, जो आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अंतर्गत तय हुए थे। इन मुकाबलों के लिए कोलकाता और कटक को वेन्यू चुना गया था। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को IND vs BAN सीरीज खेलने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण दौरा रद्द करना पड़ा।
IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले बढ़ी Team India की टेंशन, दो दिग्गज प्लेयर हो सकते हैं बाहर
बीसीसीआई ने आधिकारिक पत्र भेजकर दी जानकारी
रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से एक औपचारिक पत्र मिला है, जिसमें भारतीय टीम का दौरा रद्द करने की पुष्टि की गई। अधिकारी ने यह भी कहा कि अब वे नई तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
Abu Dhabi T10: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, मच गया बवाल
पुरुष टीम का दौरा भी रद्द हुआ था
यह पहली बार नहीं है कि भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द हुआ हो। इसी साल अगस्त में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का भी दौरा निर्धारित था, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने थे। फैंस इसे लेकर खासा उत्साहित थे क्योंकि उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा बनेंगे। लेकिन बांग्लादेश में जारी भू-राजनैतिक तनाव के चलते उस IND vs BAN सीरीज को भी रद्द कर दिया गया था।
