IND vs AUS: बाबा महाकाल की शरण में कोहली, फार्म में लौटने का मांगा आर्शीवाद

1092
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंदौर टेस्ट मैच में मिली हार के बाद महाकाल के दर्शन किए। दरअसल बीते दिन भारत को तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने की राह भी भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो गई है। तीसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन पहुंचे और शनिवार सुबह महाकाल के दर्शन किए।

सुबह चार बजे भस्म आरती में हुए शामिल

कोहली ने पत्नी के साथ सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में रहे। भस्म आरती होने के बाद कोहली और अनुष्का ने गर्भगृह में पंचामृत पूजन अभिषेक किया। कोहली IND vs AUS इंदौर टेस्ट के बाद उज्जैन पहुंचे थे।

WPL 2023 का आगाज आज, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन में पहला मैच

भक्ति में डूबे कोहली और अनुष्का

दर्शन के बाद विराट ने जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। वहीं अनुष्का ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर अच्छा लगा और वो जब भी इंदौर आएंगी, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी जरूर आएंगी। विराट और अनुष्का बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए। भारतीय बल्लेबाज गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर चन्दन का बड़ा त्रिपुण लगाकर धोती सोला पहने हुए भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर बैठे दिखाई दिए। विराट ने यहां IND vs AUS अहमदाबाद टेस्ट में जीत का आर्शीवाद भी मांगा।

IND vs AUS: आज सबसे बड़े उलटफेर की आस, या बढ़ जाएगा WTC फाइनल का इंतजार

इंदौर में फ्लॉप कोहली

कोहली की बात करें तो IND vs AUS टेस्ट सीरीज में अभी तक उनका बल्ला नहीं चल पाया है। इंदौर में भी वो फ्लॉप रहे। दोनों पारियों में उनके बल्ले से 22 और 13 रन ही निकले। इंदौर में मिली हार के बावजूद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि अब उसके लिए अहमदाबाद में खेला जाने वाला सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट करो या मरो वाला मुकाबला हो गया है। अहमदाबाद में मिली जीत से ही भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply