IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 73/1

0
280
IND vs AUS 4th test day 5 scores and updates, Ahmadabad test leading towords draw, Australia 73/1 at lunch
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS चौथा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। आज आखिरी दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट के नुकसान पर रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को आज इकलौता झटका नाइटवॉचमैन मैथ्यू कुह्नमैन के रूप में लगा। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को विकेटों के सामने फंसाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। है। कुह्नमैन ने 35 गेंद में छह रन बनाए। अब ट्रेविस हेड (45) के साथ मार्नस लाबुशेन (22) क्रीज पर हैं।

WTC Final: बड़ी खुशखबरी, क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ की ओर, भारत का टिकट पक्का

आज IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। हालांकि, सपाट पिच के चलते इस मैच का ड्रॉ होना लगभग तय हो चुका है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। आज सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया को एक दिन में आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा।

Shreyas Iyer की चोट गंभीर, वनडे सीरीज और आईपीएल से बाहर होने का खतरा

श्रेयस अय्यर मैच से बाहर

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि वह अब इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारत के पास चौथी पारी में एक बल्लेबाज कम होगा। हालांकि, आज मैच का आखिरी दिन है। ऐसे में भारत को ज्यादा बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं होगी। संभावना है कि दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी का मौका न मिले।

FIH Hockey Pro League: भारत का विजयी अभियान जारी, जर्मनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को पीटा
मैच में अब तक क्या हुआ

IND vs AUS इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 128, विराट कोहली के 186 और अक्षर पटेल के 79 रन के चलते भारत ने 571 रन का स्कोर खड़ा किया। नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 91 रन की बढ़त मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे दिन लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here