IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में बारिश का खलल, फिर रुका खेल

0
316
IND vs AUS
Advertisement

ब्रिस्बेन। IND vs AUS : सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने गाबा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला है। 13 ओवर्स के खेल तक ही दो बार बारिश के कारण मैच को रोका जा चुका है। अंतिम समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर्स में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे। क्रीज पर नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं।

5 मैचों की IND vs AUS सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 295 रन से जीता था। जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो और ऑस्ट्रेलिया टीम में एक परिवर्तन किया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को मौका दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया है।

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा

वेदर कंडीशन

पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के अनुसार, ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर को सबसे ज्यादा 88 फीसदी बारिश होने के चांस हैं। मैच के दूसरे दिन 49 फीसदी और चौथे दिन 42 फीसदी बारिश के आसार हैं। तीसरे और पांचवें दिन भी 25-25 फीसदी बारिश के अनुमान हैं। कुल मिलाकर पांचों दिन बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। ये अनुमान सही भी साबित हुआ है और IND vs AUS 3rd Test Match की शुरूआत के साथ ही बारिश में खेल में खलल डालना शुरू कर दिया है।

World Chess Championship : डी गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन, सबसे कम उम्र में जीता खिताब

टॉस का रोल ​​​​​​

ब्रिस्बेन में टॉस का अहम रोल रहता है। यहां जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो पलड़ा बराबर रहता है। यहां अब तक 66 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 26 मैच ही जीते हैं। लेकिन पिछले 4 मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 3 में जीत मिली है। यही कारण रहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

IND vs AUS : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।