ब्रिस्बेन। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब टीम इंडिया की लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे एंट्री करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 4-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन फिलहाल ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दोनों टीमों को शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर भिडऩा है। अगर ये टेस्ट बारिश में धुल जाता है तो फिर भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और कठिन हो जाएगी। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
Adelaide ✅
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
मौसम के चलते बदल सकती है प्लेइंग इलेवन भी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा मौसम पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं। मौसम के मुताबिक ही वो अपने अंतिम एकादश का चयन करेंगी। ओवरकास्ट कंडीशन और जूसी विकेट पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है। दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस कंडीशन में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। IND vs AUS मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। ऑस्ट्रेलियन गर्वनमेंट ब्यूरो ऑफ मेट्रोलोजिकल के मुताबिक 14 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक पांचों दिन बारिश का अनुमान है।
Champions Trophy: बड़े फैसले के आसार, वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट होगा टूर्नामेंट!
ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचों दिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना
ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के मुताबिक मैच के पहले और आखिरी दिन ब्रिस्बेन में 50 जबकि बाकी दिनों में 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। IND vs AUS मैच के पांच दिन में से चार दिन मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की उम्मीद जताई गई है। यह भारत के लिए चिंता का विषय है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तीसरे दिन 40 और चौथे दिन भी बारिश की भविष्यवाणी है।
SA vs PAK: डेविड मिलर की किलर पारी, पहले टी20 में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को धोया
भारत के लिए गाबा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में IND vs AUS ब्रिस्बेन टेस्ट जीतना जरूरी है। पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर 2020-21 में गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस समय भारत ने यहां जनवरी में टेस्ट मैच खेला था जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया में समर सजीन की शुरुआत नहीं हुई है। तब भारत ने यहां वियर एंड टियर विकेट पर टेस्ट खेला था क्योंकि भारत से पहले इस विकेट पर शेफील्ड शील्ड के मुकाबले खेले गए थे। पिच क्यूरेटर की मानें तो यह पिच फ्रेश है और विकेट से अच्छा बाउंस मिलने की उम्मीद है।