होबार्ट। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। IND vs AUS मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे किया जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि हार की स्थिति में भारत की सीरीज़ जीतने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 1-0 से आगे है, जबकि पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।
जयपुर में शुरू हुई क्रीड़ा भारती की दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 34 IND vs AUS टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए 14 टी-20 मैचों में भारत ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं — यानी विदेशी मैदान पर भी भारत का रिकॉर्ड मजबूत रहा है।
अभिषेक शर्मा बने टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़
IND vs AUS T20 सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम केवल 10 ओवर ही खेल पाई थी, जबकि दूसरे मैच में पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई। इन दोनों मुकाबलों में ओपनर अभिषेक शर्मा भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। उन्होंने अब तक 170 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से अब तक 2 विकेट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में 3 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। नाथन एलिस ने भी सीरीज़ में अब तक 3 विकेट लिए हैं, जबकि कप्तान मिचेल मार्श 46 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं।
Shreyas Iyer की हालत में सुधार, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे
पहली बार होबार्ट में खेलेगी भारतीय टीम
यह IND vs AUS मुकाबला टीम इंडिया का होबार्ट में पहला टी-20 इंटरनेशनल होगा। इस मैदान पर अब तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं — जिनमें 7 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम और 6 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां की पिच पर औसतन विनिंग स्कोर लगभग 160 रन रहा है। अब तक इस मैदान पर दो बार 200+ स्कोर बना है, दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन बनाए थे। होबार्ट में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन मैच के बाधित होने की संभावना नहीं है।
PKL 2025: दबंग दिल्ली बनी चैम्पियन, फाइनल में पुणेरी पलटन को 30-28 से रौंदा
IND vs AUS : संभावित प्लेइंग इलेवन
| टीम | खिलाड़ी |
|---|---|
| भारत | सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह |
| ऑस्ट्रेलिया | मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन/एडम जम्पा, जोश हेजलवुड |










































































