ICC Rankings : टेस्ट में बेस्ट जसप्रीत बुमराह, रैंकिंग में टॉप पर

0
105
ICC Rankings
Advertisement

दुबई। ICC Rankings : टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 908 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। वहीं बैटिंग रैंकिंग में दो भारतीय टॉप-10 में शामिल हैं। बुधवार को ताजा ICC Rankings जारी की गई है।

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में झटके 32 विकेट

जसप्रीत बुमराह ICC Rankings के अनुसार टेस्ट फॉर्मेट के बेस्ट बॉलर हैं। टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में बुमराह टॉप पर बरकरार है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह 907 अंक तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने थे। अब ताजा टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में उनके पास 908 रेटिंग हैं। उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) दूसरे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 837 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Team India : भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी टूटेंगे रनों के कई रिकॉर्ड

पाकिस्तान के नोमान अली टॉप 10 में शामिल

टेस्ट क्रिकेट की ICC Rankings में पाकिस्तान को भी फायदा हुआ है। पाकिस्तान के नोमान अली टॉप-10 में पहुंच गए है। नोमान ने मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। नोमान अली को 2 स्थानों का फायदा हुआ और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 10वें स्थान पर खिसक गए। पाकिस्तान के साजिद खान (621 रेटिंग प्वाइंट्स) के साथ 18 स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 23 पर पहुंचे है। साजिद ने मुल्तान टेस्ट में 9 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

IND vs ENG : पहला टी20 आज, कोलकाता में बरसेंगे रन, संजू-रिंकू पर रहेंगी फैंस की नजरें

ICC Rankings : बैटिंग में पंत को नुकसान

बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान सऊद शकील 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए थे। इसका उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला। स्टीव स्मिथ एक स्थान के नुकसान के साथ अब 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, पंत को भी एक अंक का घाटा हुआ और वह 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए। पाकिस्तान के बाबर आजम को 4 स्थानों का नुकसान हुआ और वह 16वें पायदान पर हैं।

Jos Buttler बीसीसीआई की गाइड लाइन से सहमत नहीं, कहा- परिवार का साथ जरूरी

जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

आईसीसी मेंस टेस्ट ऑलराउंडर्स की टॉप-10 स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। रवींद्र जडेजा (400 रेटिंग प्वाइंट) के साथ ICC Rankings में नंबर-1 पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्काे यानसन (294 अंक) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर हैं।