ICC Rankings : वनडे में बुमराह 7वें स्थान पर, टेस्ट-टी20 में बदलाव नहीं

0
112
ICC Rankings
Advertisement

दुबई। ICC Rankings : आईसीसी ने रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। बुमराह सूची में 7वें स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा टॉप-3 में पहुंच गए हैं। तीक्षणा ने न्यूजीलैंड में दो वनडे मैचों में कुल सात विकेट लिए। ताजा आंकड़ों के अनुसार टेस्ट और टी-20 की ICC Rankings में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

बॉलिंग रैंकिंग में राशिद खान 669 पॉइंट्स लेकर टॉप पर बरकरार हैं। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (635) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हेनरी ने 10.33 की औसत से नौ विकेट लेकर तीन पायदान की छलांग लगाई है। अब वो ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

IND-W vs IRE-W : टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, स्मृति मंधाना का सबसे तेज शतक

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बदलाव नहीं: वनडे बल्लेबाजी के टॉप-10 आईसीसी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के बाबर आजम (795), रोहित शर्मा (765), शुभमन गिल (763) और विराट कोहली (746) की भारतीय तिकड़ी से आगे टॉप पर बने हुए हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीक्षणा की छलांग: श्रीलंका के गेंदबाज महेश तीक्षणा को न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी का फायदा ऑलराउंडर्स की आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। वह चार पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के स्टार मोहम्मद नबी (300) जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (290) से आगे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

BCCI सख्ती के मूड में, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लागू होंगी बंदिशें

टेस्ट-टी-20 रैंकिंग में बदलाव नहीं

टेस्ट और टी-20 की ICC Rankings में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई थी। वे 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ठळज्) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी ICC Rankings सुधरी थी।

इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। यशस्वी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी। बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर बरकरार हैं।